Mamata Machinery IPO: ममता मशीनरी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। 179 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत ₹230-₹243 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू अगले हफ्ते 19 दिसंबर को खुलेगा। हालांकि एंकर निवेशकों के लिए यह 18 दिसंबर को खुलेगा। ग्रे मार्केट में बात करें तो अभी इसके शेयरों को लेकर खास एक्टिविटी नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए।
Mamata Machinery IPO की डिटेल्स
ममता ज्वैलरी का ₹179.39 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19-23 दिसंबर के बीच खुला रहेगा। इसके आईपीओ में ₹230-₹243 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 24 दिसंबर को फाइनल होगा। फिर स्टॉक मार्केट में 27 दिसंबर को एंट्री होगी। इस आईपीओ के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा बल्कि 73.8 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। चूंकि यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है तो कंपनी को कोई पैसा नहीं मिलेगा।
ममता मशीनरी प्लास्टिक बैग और पाउच बनाने वाली मशीनों, पैकेजिंग मशीनरी, और एक्सट्रूजन इक्विपमेंट बनाकर विदेशों में सप्लाई करती है। इसके अलावा यह पैकेजिंग इंडस्ट्री को एंड-टू-एंड मैनुफैक्चरिंग सॉल्यूशंस प्रदान करती है। यह मुख्य रूप से एफएमसीजी, फूड, और बेवरेज इंडस्ट्रीज को मशीनरी बेचती है। इसकी अहम क्लाइंट्स बालाजी वेफर्स, दास पॉलिमर्स, जेफ्लेक्सी पैकेजिंग, यूफोरिया पैकेजिंग, सनराइज पैकेजिंग, ओम फ्लेक्स इंडिया, चितले फूड्स, V3 पोलिप्लास्ट, लक्ष्मी स्नैक्स, वेस्टर्न इंडिया काजू कंपनी, हर्षे इंडिया इत्यादि हैं।
कंपनी के रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा इसकी पूर्ण मालकाना हक वाली सब्सिडियरी ममता एंटरप्राइजेज से आता जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करती है। सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के मशीनों की सप्लाई 75 से अधिक देशों को हुई है। इसका सेल्स नेटवर्क यूरोप, दक्षिण अफ्रीका और एशिया में फैला हुआ है। इसके अलावा अमेरिका में फ्लोरिडा के ब्रेडेंटन और इलिनॉयस के मोंटगोमरी में दो अंतरराष्ट्रीय ऑफिस हैं, और पांच से अधिक देशों में इसके सेल्स एजेंट हैं।
इसकी दो मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं जिसमें से एक गुजरात के अहमदाबाद के साणंद में है और दूसरा अमेरिका के फ्लोरिडा के ब्रेडेंटन में है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी को 236.61 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला था जबकि वित्त वर्ष 2023 में इसे 200.87 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 22.51 करोड़ रुपये से बढ़कर 36.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।