Monarch Surveyors IPO: दूसरे दिन 62 गुना हुआ सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट प्रीमियम में आया बंपर उछाल

Monarch Surveyors IPO: मोनार्क सर्वेयर्स का लक्ष्य 37.5 लाख शेयरों के पब्लिक इश्यू के माध्यम से ₹93.75 करोड़ जुटाना है, जिसमें पूरी तरह से फ्रेश इश्यू शामिल है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹237-₹250 प्रति शेयर तय किया गया है

अपडेटेड Jul 23, 2025 पर 6:38 PM
Story continues below Advertisement
रिटेल निवेशकों ने इसमें सबसे ज्यादा बोली लगाते हुए रिजर्व कोटे का 92.6 गुना सब्सक्राइब किया है

Monarch Surveyors IPO: पुणे की कंपनी मोनार्क सर्वेयर्स के IPO को बोली लगाने के दूसरे दिन 23 जुलाई को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है। यह आईपीओ करीब 62 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इश्यू में ऑफर किए गए 26.88 लाख शेयरों के के मुकाबले कंपनी को 16.72 करोड़ शेयरों की बोलियां मिलीं है। रिटेल निवेशकों ने इसमें सबसे ज्यादा बोली लगाते हुए रिजर्व कोटे का 92.6 गुना सब्सक्राइब किया है। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 59.44 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने 11.89 गुना बोली लगाई है।

इसके लिए बोली लगाने का अंतिम दिन 24 जुलाई शाम 5 बजे तक है। शेयरों का अलॉटमेंट 25 जुलाई को फाइनल होना है। मोनार्क सर्वेयर्स के शेयर 29 जुलाई को BSE SME पर लिस्ट होंगे। बता दें कि बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स Monarch Surveyors IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रही है।

एंकर बुक से जुटा लिए थे ₹26.54 करोड़


Monarch Surveyors का लक्ष्य 37.5 लाख शेयरों के पब्लिक इश्यू के माध्यम से ₹93.75 करोड़ जुटाना है, जिसमें पूरी तरह से फ्रेश इश्यू शामिल है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹237-₹250 प्रति शेयर तय किया गया है। IPO खुलने से एक दिन पहले, 21 जुलाई को Monarch Surveyors ने एंकर बुक के जरिए ₹26.54 करोड़ जुटा लिए थे। मॉर्गन स्टेनली, आर्थ एआईएफ ग्रोथ फंड, इनोवेटिव विजन फंड, विकासा इंडिया, नैव कैपिटल, सेंट कैपिटल फंड, सनराइज इंडिया ग्रोथ फंड और नेक्सस इक्विटी ग्रोथ फंड सहित 19 संस्थागत निवेशकों ने एंकर बुक में भाग लिया।

क्या करती है Monarch Surveyors?

Monarch Surveyors सड़कें, रेलवे, मेट्रो, टाउन प्लानिंग, मैपिंग, भूमि अधिग्रहण, जल, ट्रांसमिशन लाइन, पाइपलाइन और अन्य सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्रों के लिए सर्वे, डिजाइन और तकनीकी सुपरविजन करती है। कंपनी IPO से मिले फंड में से ₹32 करोड़ का उपयोग मशीनरी की खरीद के लिए, ₹30 करोड़ का उपयोग वर्किंग कैपिटल की जरूरत पूंजी के लिए और शेष पैसों का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

Monarch Surveyors का क्या है लेटेस्ट GMP?

आईपीओ मार्केट के पर्यवेक्षकों ने मनीकंट्रोल को बताया कि Monarch Surveyors IPO के शेयर ग्रे मार्केट में 65 प्रतिशत से अधिक के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं, जो पिछले दिन के 55 प्रतिशत के मुकाबले 10% ज्यादा है। यानी Monarch Surveyors का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम इसके बम्पर लिस्टिंग का संकेत दे रहा हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।