NDR Warehousing InvIT IPO : लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली लीडिंग कंपनी NDR Warehousing अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। कंपनी InvIT या इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट रूट के माध्यम से लगभग 1500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। मामले की जानकारी रखने वाले इंडस्ट्री के कई सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। बता दें कि इस कंपनी में बहरीन के इन्वेस्टकॉर्प (Investcorp) का निवेश है।
अगर ऐसा होता है तो यह एसेट क्लास के मामले में किसी वेयरहाउसिंग कंपनी द्वारा इंडिया इंक की पहली InvIT लिस्टिंग होगी। बता दें कि टीवीएस लॉजिस्टिक्स एंड इंडस्ट्रियल पार्क भी InvIT रूट के माध्यम से पूंजी जुटाने पर विचार कर रही है।
सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि InvIT की आय का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और नए प्रोजेक्ट्स के निर्माण के लिए किया जाएगा। सूत्र ने कहा, "प्रस्तावित InvIT को मौजूदा वित्त वर्ष में लॉन्च करने की योजना है और अंतिम फैसला बाजार की स्थितियों और सेबी की मंजूरी के आधार पर सही समय पर लिया जाएगा।"
एक अन्य सूत्र ने एनडीआर वेयरहाउसिंग द्वारा ड्राफ्ट पेपर दाखिल करने के खबर की पुष्टि की। उसने बताया कि ICICI सिक्योरिटीज इस डील पर निवेश बैंक है। सिरिल अमरचंद मंगलदास और शार्दुल अमरचंद मंगलदास लीगल एडवाइजर हैं।" मनीकंट्रोल एनडीआर वेयरहाउसिंग को भेजी गई ईमेल क्वेरी के जवाब का इंतजार कर रहा है। जैसे ही जवाब आता है, उसे स्टोरी में अपडेट कर दिया जाएगा। मनीकंट्रोल को डील एडवाइजर्स से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।
कई बड़ी कंपनियां हैं क्लाइंट
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार एनडीआर वेयरहाउसिंग के पास 50 से अधिक वेयरहाइस और 21 से अधिक इंडस्ट्रियल पार्क के साथ 140 लाख वर्ग फुट से अधिक का पोर्टफोलियो है। इसके पास 60 लाख वर्ग फुट के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं और इसके ग्राहकों में Amazon, Flipkart और FedEx से लेकर Reliance Trends, Pepsi और Godrej तक शामिल हैं। हाल ही में, फर्म ने हरियाणा के सोहना में स्थित LSA वेयरहाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण की घोषणा की।
NDR Group की स्थापना वर्ष 1954 में उद्यमी नायडू दसराधा रामी रेड्डी द्वारा की गई थी। ग्रुप ने 1960 में अपना 3PL (थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स) बिजनेस शुरू किया था। वर्तमान में दसराधा रामी रेड्डी के पुत्र एन आदिकेसावुलु रेड्डी ग्रुप के चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं। एनडीआर ग्रुप की इस कंपनी को वर्तमान में प्रमोटर के पोते एन अमृतेश रेड्डी और उनकी पत्नी एन सृति द्वारा प्रबंधित किया जाता है। बहरीन स्थित ग्लोबल इन्वेस्टमेंट मैनेजर इन्वेस्टकॉर्प ने कहा कि उसने फरवरी 2022 में एनडीआर वेयरहाउसिंग में 550 लाख डॉलर (लगभग 411.45 करोड़ रुपये) का निवेश किया है।