प्राइमरी मार्केट में मेनबोर्ड सेगमेंट से कुछ और पब्लिक इश्यू दस्तक देने वाले हैं। देश में 3 और IPO को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI से मंजूरी मिल गई है। इन इश्यूज में एक्वस, भारत कोकिंग कोल और केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी शामिल हैं। बेंगलुरु स्थित कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एक्वस का कॉन्फिडेंशियल DRHP, SEBI ने पिछले सप्ताह 18 सितंबर को मंजूर करते हुए ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया था।
कॉन्फिडेंशियल रूट कंपनियों को लिस्टिंग पर अंतिम फैसले पर पहुंचने तक गोपनीयता की सुविधा देता है। अगर जरूरी हो तो वे बाद में बाजार की स्थितियों के आधार पर महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा किए बिना ड्राफ्ट को वापस भी ले सकती हैं।
कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग कंपनियों को सेंसिटिव बिजनेस डिटेल्स या फाइनेंशियल मेट्रिक्स और रिस्क्स को गोपनीय रखने की इजाजत देती है, खासकर कॉम्पिटीटर्स से। दूसरी ओर स्टैंडर्ड DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) फाइलिंग के बाद एक पब्लिक डॉक्युमेंट बन जाता है।
बाकी 2 IPO के ड्राफ्ट को कब मिली मंजूरी
केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के IPO को लेकर SEBI ने 15 सिंतबर और भारत कोकिंग कोल के IPO को लेकर 19 सितंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया था। इस लेटर के जारी होने से कंपनी अगले एक साल के अंदर कंपनी रजिस्ट्रार के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल करके अपना IPO लॉन्च कर सकती है। प्री-फाइलिंग यानि कि कॉन्फिडेंशियल DRHP के मामले में, कंपनी अगले एक साल के अंदर रेगुलेटर के पास अपना अपडेटेड DRHP फाइल कर सकती है। इसके बाद IPO के लिए RHP फाइल करने की प्रक्रिया आगे बढ़ती है।
क्या करती हैं Aequs और Bharat Coking Coal
एक्वस एयरोस्पेस क्लाइंट्स के लिए एयरो-इंजन और एयरो-स्ट्रक्चर कंपोनेंट्स बनाती है। इसने इस साल जून में SEBI और स्टॉक एक्सचेंजों के पास प्री-फाइल्ड DRHP दाखिल किया था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी अपने पब्लिक इश्यू के जरिए लगभग 20 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी में है। IPO में नए शेयरों के साथ-साथ मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से ऑफर फॉर सेल भी रहेगा।
भारत कोकिंग कोल की बात करें तो यह सरकारी कंपनी कोल इंडिया के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी है। भारत कोकिंग कोल ने इस साल 30 मई को IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा किए थे। IPO में कंपनी कोई नया शेयर जारी नहीं कर रही है। इसमें कोल इंडिया ऑफर फॉर सेल के जरिए 46.57 करोड़ शेयर बेचेगी।
Canara HSBC Life Insurance IPO
केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस, केनरा बैंक की सहायक कंपनी है। इसने अपने IPO के लिए इस साल 28 अप्रैल को SEBI के पास DRHP जमा किया था। इस इश्यू में 23.75 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। नए शेयर जारी नहीं होंगे। IPO में कंपनी के प्रमोटर्स केनरा बैंक और HSBC इंश्योरेंस (एशिया-प्रशांत) होल्डिंग्स के साथ-साथ निवेशक पंजाब नेशनल बैंक भी शेयरों को बिक्री के लिए रखेगा। अभी केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस में केनरा बैंक के पास 51 प्रतिशत, HSBC इंश्योरेंस (एशिया-प्रशांत) होल्डिंग्स के पास 26 प्रतिशत और पंजाब नेशनल बैंक के पास 23 प्रतिशत शेयर हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।