Credit Cards

True Colors IPO: डिजिटल टेक्सटाइल प्रिंटर कंपनी 'ट्रू कलर्स' का IPO कल से खुलेगा, ₹128 करोड़ जुटाने का है लक्ष्य

True Colors IPO: कंपनी ने प्रति शेयर ₹181 से ₹191 का प्राइस बैंड तय किया है, जिससे ऊपरी सीमा पर कंपनी को ₹127.96 करोड़ मिलेंगे। यह आईपीओ बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 30 सितंबर को लिस्ट होगा

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 4:53 PM
Story continues below Advertisement
इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹181 से ₹191 प्रति शेयर तय किया गया है

True Colors IPO: डिजिटल टेक्सटाइल प्रिंटर्स की प्रमुख कंपनी 'ट्रू कलर्स' का IPO कल यानी 23 सितंबर को खुलेगा और 25 सितंबर तक चलेगा। कंपनी का लक्ष्य इस आईपीओ से लगभग ₹127.96 करोड़ जुटाना है। एंकर निवेशक 22 सितंबर यानी आज इसमने बोली लगाएंगे। इस आईपीओ में लगभग 57 लाख शेयरों का एक नया इश्यू और प्रमोटरों द्वारा 10 लाख शेयरों की बिक्री (OFS) शामिल है।

कंपनी ने प्रति शेयर ₹181 से ₹191 का प्राइस बैंड तय किया है, जिससे ऊपरी सीमा पर कंपनी को ₹127.96 करोड़ मिलेंगे। यह आईपीओ बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 30 सितंबर को लिस्ट होगा। जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू के लीड मैनेजर हैं, जबकि बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी संभालेंगे।

आईपीओ से मिले फंड का क्या करेगी कंपनी


आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कंपनी की विभिन्न रणनीतिक जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। फंड का एक बड़ा हिस्सा ₹48.90 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में लगाया जाएगा। वहीं, ₹40.40 करोड़ का उपयोग कंपनी के कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा, जबकि शेष राशि को सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए रखा गया है।

कंपनी का प्रोफाइल और वित्तीय सेहत

अक्टूबर 2021 में स्थापित, 'ट्रू कलर्स' कोनिका मिनोल्टा, होपटेक, आईटेन, पेंगडा और स्काईजेट जैसे प्रमुख ब्रांडों से डिजिटल टेक्सटाइल प्रिंटर और संबंधित सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। कंपनी की सेवाएं निर्यातक, डिजाइनर, निर्माता और डिजिटल टेक्सटाइल प्रिंटिंग क्षेत्र के अन्य व्यवसायों को पूरा करती हैं। वित्त वर्ष 2025 के लिए, कंपनी ने ₹233.65 करोड़ का राजस्व और ₹24.69 करोड़ का कर के बाद लाभ(PAT) दर्ज किया था, जो इसकी मजबूत वित्तीय स्थिति को दिखाता है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Sep 22, 2025 4:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।