Niva Bupa IPO: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का आईपीओ कल यानी 7 नवंबर को खुलने के लिए तैयार है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 2200 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 11 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा। इश्यू के लिए प्रति शेयर 70-74 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। IPO में 800 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटर्स की ओर से 1,400 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।