NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए हाल ही में मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है। इस आईपीओ के तहत HDFC Bank अपनी 2 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगा। बैंक ने आज रविवार को एक्सचेंजों को यह जानकारी दी है। बैंक के पास NSDL में 8.95% हिस्सेदारी है। 7 जुलाई को अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में डिपॉजिटरी ने कहा कि आईपीओ में उसके छह शेयरधारकों द्वारा 5.73 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी। एचडीएफसी बैंक के अलावा और भी दिग्गज बैंक अपनी हिस्सेदारी आईपीओ के जरिए हल्की करेंगे जिसकी डिटेल्स नीचे दी जा रही है।