NSDL IPO: भारत की नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) अपना IPO लाने वाली है। इसके लिए यह अगले सप्ताह से निवेशकों के ऑर्डर लेना शुरू करने की तैयारी में है। NSDL अपने पब्लिक इश्यू से 50 करोड़ डॉलर तक जुटा सकती है। यह बात ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कही गई है। NSDL IPO में केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) रहने वाला है। OFS में आईडीबीआई बैंक लिमिटेड, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड यानि एनएसई और भारतीय स्टेट बैंक सहित कई प्रमुख निवेशक शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।
