NTPC Green IPO Day 3 Subscription: एनटीपीसी की ग्रीन एनर्जी इकाई एनटीपीसी ग्रीन के 10 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ को मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है। अब सामने आ रहा है कि इस साल के तीसरे सबसे बड़े इश्यू में देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी पैसे डालने वाली है। नियमों के मुताबिक एक क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा तक सब्सक्राइब कर सकता है। एलआईसी म्यूचुअल फंड लार्ज कैप फंड पहले एंकरबुक के तहत 23,14,950 शेयरों के लिए बोली लगा चुका है जो एंकरबुक का 0.63 फीसदी हिस्सा है। इसे 108 रुपये के भाव पर 25,00,14,600 शेयर जारी हुए। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा पहले ही दिन ओवरसब्सक्राइब हो गया था।
वहीं ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयरों के लिए कोई हरकत नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक आईपीओ में पैसे लगाने का फैसला फाइनेंशियल और फंडामेंटल के आधार पर लेना चाहिए।
NTPC Green IPO: कैटेगरीवाइज सब्सक्रिप्शन की स्थिति
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)- 0.75 गुना
नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII)- 0.34 गुना
एंप्लॉयीज रिजर्व्ड- 0.40 गुना
(सोर्स: बीएसई, 21 Nov 2024 | 05:00:00 PM)
NTPC Green IPO की डिटेल्स
एनटीपीसी ग्रीन के ₹10,000.00 करोड़ के आईपीओ में ₹102-₹108 के प्राइस बैंड और 138 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। एंप्लॉयीज को हर शेयर पर 5 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 25 नवंबर को फाइनल होगा। फिर BSE और NSE पर 27 नवंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है।
इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 925,925,926 नए शेयर जारी होंगे। एंप्लॉयीज के लिए 200 करोड़ रुपये के शेयर आरक्षित हैं। इसके अलावा 1 हजार करोड़ रुपये के शेयर एनटीपीसी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स के लिए आरक्षित हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 7500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी सब्सिडियरी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी का कर्ज हल्का करने और बाकी पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी 24 सितंबर तक ऑपरेटिंग कैपेसिटी के हिसाब से और मार्च 2024 तक पावर जेनेरेशन के हिसाब से रिन्यूएबल एनर्जी (हाइड्रो एनर्जी छोड़कर) के मामले में देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी है। कंपनी के रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो में सोलर और विंड पावर, दोनों एसेट्स हैं और इसकी मौजूदगी 6 से अधिक राज्यों में हैं। सितंबर 2024 में एनटीपीसी ग्रीन की ऑपरेशन कैपेसिटी सोलर प्रोजेक्ट्स में 3220 मेगावॉट और विंड प्रोजेक्ट्स में 100 मेगावॉट की थी और औसतन पावर पर्चेज एग्रीमेंट (PPA) पीरियड 25 वर्षों का है। एनटीपीसी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2032 तक 60 गीगावॉट की रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी हासिल करने का है। अभी इसके पास 3.5 गीगावॉट की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी है और 28 गीगावॉट से अधिक अंडर डेवलपमेंट है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में इसे 171.23 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर 344.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 170.63 करोड़ रुपये से तेजी से बढ़कर 2,037.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2024 में इसे 175.30 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 1,132.74 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।