इलेक्ट्रिक स्कूटर मेकर ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने IPO की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। कंपनी ने 22 दिसंबर को IPO के लिए सेबी को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) सौंप दिया। ओला इलेक्ट्रिक, भारत की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है जिसने IPO के लिए पेपर्स सौंपे हैं। DRHP के मुताबिक, इस इश्यू में नए शेयरों के जरिए 5,500 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से 1,750 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी। OFS में ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल की ओर से लगभग 4.74 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। कंपनी में बड़ा निवेशक जापान का सॉफ्टबैंक, 2.39 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखेगा।
कंपनी का इरादा इस IPO के माध्यम से 7,250 करोड़ रुपये जुटाने का है। DRHP की डिटेल्स के अनुसार, OFS में 10 रुपये फेस वैल्यू के 95,191,195 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी। OFS में भाविश अग्रवाल और सॉफ्टबैंक के अलावा, टेमासेक, टाइगर ग्लोबल, अल्फा वेव, टेक्ने कैपिटल, Matrix पार्टनर्स जैसे Ola Electric के मौजूदा निवेशक भी शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।
IPO के पैसों का कहां होगा इस्तेमाल
ओला इलेक्ट्रिक IPO में नए शेयरों को जारी करके आने वाले पैसों का इस्तेमाल इस तरह होगा...
- ₹1,226.4 करोड़ ओला सेल टेक्नोलॉजीस के गीगाफैक्ट्री प्रोजेक्ट के लिए खर्च होंगे।
- ₹1,600 करोड़ रिसर्च और डेवलपमेंट पर खर्च होंगे।
- ₹350 करोड़ ऑर्गेनिक ग्रोथ पहलों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च किए जाएंगे।
- ₹800 करोड़ का इस्तेमाल Ola Electric Technologies के कर्ज चुकाने में किया जाएगा।
ओला इलेक्ट्रिक IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है। इश्यू के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, BofA सिक्योरिटीज इंडिया, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, ICICI सिक्योरिटीज, SBI कैपिटल मार्केट्स और BOB कैपिटल मार्केट्स, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। IPO के लिए रजिस्ट्रार Link Intime India है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 2,630.93 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2022 में यह आंकड़ा 373.42 करोड़ रुपये था।