Ola Electric IPO: विजय शेखर शर्मा, जोया और फरहान अख्तर अपने निवेश पर 26% फायदे में

पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा, फिल्म डायरेक्टर जोया अख्तर और उनके भाई और एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर के पास बड़ी संख्या में ओला इलेक्ट्रिक के शेयर हैं और वे कंपनी के आगामी IPO में इन शेयरों को नहीं बेचेंगे। मनीकंट्रोल की एनालिसिस के मुताबिक, शर्मा और अख्तर IPO के अपर प्राइस बैंड (72-76 रुपये) के हिसाब से 26% लाभ में हैं। IPO से पहले बोनस इश्यू और प्रेफरेंस शेयरों के कन्वर्जन के बाद उनका खरीद मूल्य 60.36 रुपये प्रति शेयर बैठता है

अपडेटेड Jul 29, 2024 पर 10:01 PM
Story continues below Advertisement
आम तौर पर प्राइवेट कंपनियां फंड जुटाने के लिए प्रेफरेंस शेयरों का इस्तेमाल करती हैं।

पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा, फिल्म डायरेक्टर जोया अख्तर और उनके भाई और एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर के पास बड़ी संख्या में ओला इलेक्ट्रिक के शेयर हैं और वे कंपनी के आगामी IPO में इन शेयरों को नहीं बेचेंगे। मनीकंट्रोल की एनालिसिस के मुताबिक, शर्मा और अख्तर IPO के अपर प्राइस बैंड (72-76 रुपये) के हिसाब से 26% लाभ में हैं। IPO से पहले बोनस इश्यू और प्रेफरेंस शेयरों के कन्वर्जन के बाद उनका खरीद मूल्य 60.36 रुपये प्रति शेयर बैठता है।

शर्मा और अख्तर के निवेश की तारीख 21 दिसंबर 2021 है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक उसके बाद से अब तक 48.32 पर्सेंट बढ़ चुका है। शर्मा ने अपनी इनवेस्टमेंट यूनिट VSS इनवेस्टको प्राइवेट लिमिटेड के जरिये 7.5 करोड़रुपये में सेवेन सीरीज सी प्रेफरेंस शेयर खरीदे थे। कंपनी के IPO के लोअर प्राइस बैंड के हिसाब से अब इस निवेश का वैल्यू 8.96 करोड़ रुपये है, जबकि अपर प्राइस बैंड के हिसाब से यह 9.46 करोड़ रुपये है।

जोया अख्तर ने सिंगल सीरीज सी प्रेफरेंस शेयरक 1.07 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि फरहान ने 2.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। फिल्म प्रोडक्श हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर रितेश सिद्धवानी ने भी ओला इलेक्ट्रिक के सीरीज सी राउंड में शेयर खरीदे थे। प्रेफरेंस शेयरों के कन्वर्जन के बाद ओला इलेक्ट्रिक में शर्मा के पास 12.45 लाख शेयर, जोया अख्सर के पास 3.56 लाख शेयर और रितेश सिद्धवानी के पास 3.56 लाख शेयर हैं।


आम तौर पर प्राइवेट कंपनियां फंड जुटाने के लिए प्रेफरेंस शेयरों का इस्तेमाल करती है। ये शेयर निवेशकों को सामान्य इक्विटी शेयरों से ज्यादा अधिकार देते हैं। हालांकि, IPO से पहले प्रेफरेंस शेयरों को साधारण शेयरों में बदला जाता है। ओला इलेक्ट्रिक के प्रमोटर भाविश अग्रवाल के पास कंपनी के 1.36 अरब शेयर (36.94 स्टेक) हैं, जिसकी वैल्यू प्राइस बैंड के हिसाब से 10,350 करोड़ रुपये है।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IPO

First Published: Jul 29, 2024 10:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।