Credit Cards

Patel Retail IPO: पहले दिन ही निवेशकों में दिखा जबरदस्त उत्साह, 4.77 गुना हुआ सब्सक्राइब

Patel Retail IPO: पटेल रिटेल एक सुपरमार्केट चेन है जिसकी स्थापना 2008 में महाराष्ट्र के अंबरनाथ में हुई थी। यह 'Patel's R Mart' ब्रांड के तहत टियर-III शहरों और आसपास के उपनगरीय क्षेत्रों में काम करती है। कंपनी फूड, नॉन-फूड आइटम्स, जनरल मर्चेंडाइज और कपड़ों जैसे उत्पादों की एक विस्तृत रेंज पेश करती है

अपडेटेड Aug 19, 2025 पर 4:18 PM
Story continues below Advertisement
Patel Retail के आईपीओ को रिटेल कोटे में 3.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है

Patel Retail IPO: पटेल रिटेल लिमिटेड का ₹242.76 करोड़ का आईपीओ आज यानी 19 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। बोली खुलते ही इसे मार्केट से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। बोली के पहले ही दिन शाम 03: 45 तक 4.77 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल हिस्से को 3.60 गुना, एनआईआई को 4.89 गुना और क्यूआईबी कोटे को 9 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी ने आईपीओ से एक दिन पहले ही एंकर निवेशकों से ₹43 करोड़ से ज्यादा जुटा लिए थे।

क्या करती है कंपनी?

पटेल रिटेल एक सुपरमार्केट चेन है जिसकी स्थापना 2008 में महाराष्ट्र के अंबरनाथ में हुई थी। यह 'Patel's R Mart' ब्रांड के तहत टियर-III शहरों और आसपास के उपनगरीय क्षेत्रों में काम करती है। कंपनी फूड, नॉन-फूड आइटम्स, जनरल मर्चेंडाइज और कपड़ों जैसे उत्पादों की एक विस्तृत रेंज पेश करती है। 31 मई, 2025 तक कंपनी के 43 स्टोर ऑपरेशन में थे। आईपीओ से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल मुख्य रूप से कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।


कैसा है वित्तीय प्रदर्शन?

वित्तीय वर्ष 2025 में, पटेल रिटेल का परिचालन राजस्व ₹820.69 करोड़ रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष के ₹814.19 करोड़ से अधिक था। इसी अवधि में, कर के बाद का लाभ (PAT) भी ₹22.53 करोड़ से बढ़कर ₹25.28 करोड़ हो गया। कंपनी की लिस्टिंग 26 अगस्त को NSE और BSE दोनों पर होने की उम्मीद है, जबकि शेयरों का आवंटन 22 अगस्त को होने की संभावना है।

क्या है ग्रे मार्केट का हाल?

ग्रे मार्केट में पटेल रिटेल के अनलिस्टेड शेयरों का जबरदस्त प्रदर्शन है। इन्वेस्टर्गैन के अनुसार, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब ₹46 पर चल रहा है, जो आईपीओ के ₹255 के ऊपरी प्राइस बैंड पर 18.04% की लिस्टिंग गेन का संकेत देता है। यह GMP दिखाता है कि निवेशक इसकी संभावित बंपर लिस्टिंग को लेकर काफी उत्साहित हैं।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Aug 19, 2025 4:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।