PhysicsWallah IPO: एडटेक स्टार्टअप फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) भी अब अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी में जुट गई है। कंपनी ने इसके लिए 4 इनवेस्टमेंट बैंकरों को सलाहकार के तौर पर भी नियुक्त कर लिया है। इस मामले से वाफिक 4 सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी अगले साल 2025 में अपना IPO लाने की योजना में है। अभी एक महीने पहले ही फिजिक्सवाला ने एक फंडिंग राउंड पूरा किया है। इस फंडिंग में कंपनी की वैल्यूएशन 2.8 अरब डॉलर (करीब 28,500 करोड़ रुपये) आंकी गई थी।