एडटेक फर्म फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) का IPO 11 नवंबर को खुलने वाला है। इसके लिए प्राइस बैंड भी तय हो गया है। यह 103–109 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 137 शेयर है। IPO का साइज 3480 करोड़ रुपये है। इसमें 3100 करोड़ रुपये के 28.44 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 380 करोड़ रुपये के 3.49 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। इश्यू की क्लोजिंग 13 नवंबर का होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 14 नवंबर को फाइनल होगा। शेयर BSE, NSE पर 18 नवंबर को लिस्ट हो सकते हैं।
