Get App

Pine Labs IPO: 210-221 रुपये प्रति शेयर सेट हुआ प्राइस बैंड, ₹3900 करोड़ रहेगा इश्यू का साइज

Pine Labs IPO के लिए एक्सिस कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया, जेफरीज इंडिया, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। KFin Technologies रजिस्ट्रार है। डोमेस्टिक मार्केट में पाइन लैब्स के कॉम्पिटीटर्स में Paytm, रेजरपे, इन्फीबीम, पेयू पेमेंट्स, फोनपे शामिल हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 12:34 PM
Pine Labs IPO: 210-221 रुपये प्रति शेयर सेट हुआ प्राइस बैंड, ₹3900 करोड़ रहेगा इश्यू का साइज
Pine Labs के शेयरों की लिस्टिंग 14 नवंबर को BSE, NSE पर हो सकती है।

Pine Labs IPO: फिनटेक यूनिकॉर्न पाइन लैब्स का पब्लिक इश्यू 7 नवंबर को खुल रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड सेट हो गया है। निवेशक 210-221 रुपये प्रति शेयर के भाव पर निवेश कर सकेंगे। इश्यू का साइज 3,900 करोड़ रुपये है। इस IPO में 2,080 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही शेयरहोल्डर्स की ओर से 8.23 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। एंकर निवेशक 6 नवंबर को बोली लगा सकेंगे।

IPO की क्लोजिंग 11 नंवबर को होने वाली है। इसके बाद अलॉटमेंट 12 नवंबर को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग 14 नवंबर को BSE, NSE पर हो सकती है। Pine Labs मुख्यतः PoS (पॉइंट ऑफ सेल) टर्मिनल के जरिए ऑफलाइन पेमेंट्स पर फोकस्ड रही है। लेकिन अब यह अन्य क्षेत्रों में भी विस्तार कर रही है, जैसे कि ऑनलाइन पेमेंट्स (Fave), बाय नाउ पे लेटर सर्विसेज, इनवॉइस मैनेजमेंट, गिफ्टिंग सॉल्यूशंस आदि।

IPO का रिजर्व हिस्सा

पाइन लैब्स IPO में 2.5 करोड़ रुपये तक के शेयर एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हैं, जो उन्हें फाइनल प्राइस से 21 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट पर ऑफर होंगे। 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है। पाइन लैब्स के IPO के लिए एक्सिस कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया, जेफरीज इंडिया, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। KFin Technologies रजिस्ट्रार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें