PKH Ventures IPO Withdrawn: दिल्ली पुलिस का हेडक्वॉर्टर बनाने वाली दिग्गज कंपनी पीकेएच वेंचर्स का आईपीओ न सिर्फ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 जुलाई को बंद हो गया बल्कि कंपनी ने भी इसे वापस ले लिया। क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) के फीके रुझान के चलते कंपनी ने बिडिंग के आखिरी दिन यानी 4 जुलाई को इस आईपीओ को वापस लेने का फैसला किया। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जून को खुला था और क्यूआईबी का आरक्षित हिस्सा महज 11 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 0.99 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 1.67 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
ओवरऑल यह इश्यू महज 0.65 गुना यानी 65 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था। फीके रिस्पांस को लेकर कंपनी ने बुक रनिंग लीड मैनेजर्स और रजिस्ट्रार से राय-मशविरा लेकर इसे वापस लेने का फैसला किया। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी।
PKH Ventures IPO की डिटेल्स
पीकेएच वेंचर्स की योजना आईपीओ के जरिए 379 करोड़ रुपये जुटाने की थी जिसमें से 109 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री होनी थी। नए शेयरों को जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के विकास के लिए सब्सिडियरी हलाईपानी हाइड्रो प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में इक्विटी के जरिए निवेश, लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए गरुड़ कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट में निवेश, अधिग्रहण समेत बाकी स्ट्रैटेजिक एक्टिविटीज और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों की फंडिंग में होना था। हालांकि क्यूआईबी के फीके रिस्पांस के चलते कंपनी को इसे वापस लेना पड़ा। इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 140-148 रुपये और लॉट साइज 100 शेयरों का था।
यह कंपनी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट, हॉस्पिटैलिटी और मैनेजमेंट सर्विसेज के बिजनेस में है। सिविल कंस्ट्रक्शन का काम यह थर्ड पार्टी डेवलपर प्रोजेक्ट्स के लिए करती है और यह काम इसकी सब्सिडियरी और कंस्ट्रक्शन इकाई गरुड़ कंस्ट्रक्शन करती है। दिल्ली पुलिस का हेडक्वॉर्ट्स इसने ही 2021 में बनाया था और इसके तहत कंपनी ने 17 मंजिल के ट्विन टॉवर बनाए थे। अब यह कंपनी अमृतसर में रियल एस्टेट डेवलपमेंट, राजस्थान के जालोर में फूड पार्क, इंदौर में कोल्ड स्टोरेज पार्क और महाराष्ट्र के चिपलुन में वेलनेस सेंटर एंड रिजॉर्ट बनाने वाली है।
इसकी हॉस्पिटैलिटी इकाई होटल, रेस्टोरेंट्स, क्यूएसआर, स्पा का काम संभालती है। इसने मुंबई में गोल्डन चैरिएट होटल एंड स्पा और गोल्डन चैरिएट के अलावा मुंबई एयरपोर्ट के पास द बुटिक होटल भी बनाया है। वित्त वर्ष 2015 से लेकर यह 180 मुंबई होटल्स ऑपरेट कर रही है। इसके वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2020 में इसे 14.09 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2021 में 30.57 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2022 में 40.52 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 के नौ महीने अप्रैल-दिसंबर 2022 में 28.64 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।