Multibagger Stocks: एग्रो प्रोसेसिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईईएल (IEL) के शेयर पिछले महीने ही रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे। हालांकि इसके कुछ दिन बाद जब इसने स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का ऐलान किया, तब से यह 26 फीसदी तक फिसल गया। रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के लिए यह तीन महीने में करीब 233 फीसदी ऊपर चढ़ा था लेकिन फिर इसके शेयरों पर तेज दबाव दिखा और इस हाई से अब तक यह करीब 32 फीसदी फिसल चुका है। गुरुवार 6 जुलाई को इसके शेयर लगभग फ्लैट 134 रुपए पर बंद हुए हैं।
Stock Split पर 7 जुलाई को होगा फैसला
आईईएल ने 20 जून की रात को एक्सचेंज फाइलिंग में स्टॉक स्प्लिट की जानकारी दी। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इस प्रस्ताव को 7 जुलाई 2023 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक मंजूरी मिल सकती है। इस बैठक में 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों को तोड़ने का प्रस्ताव रखा जाएगा। हालांकि यह नहीं पता चला है कि कंपनी ने किस रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट का प्रस्ताव रखा है।
स्टॉक स्प्लिट के ऐलान पर ढह गए शेयर
कंपनी ने 20 जून को एक्सचेंज फाइलिंग में स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव का खुलासा किया था। उसके अगले ही दिन यह 21 जून को बीएसई पर 183.40 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था और दिन के आखिरी में 175 रुपये पर बंद हुआ। इसके बाद यह उतार-चढ़ाव के साथ मंगलवार को बीएसई पर इंट्रा-डे में 128.80 रुपये तक फिसल गया था यानी कि 12 जून के इंट्रा-डे हाई से यह 30 फीसदी फिसल गया था। हालांकि मंगलवार को यह 9 फीसदी रिकवर होकर 140.50 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक यह केमिकल्स, डाईज, पिगमेंट्स, इंटरमीडिएट्स और कमोजडिटीज की थोक और खुदरा बिक्री करती है। यह कंपनी मार्केटिंग और सपोर्ट सर्विसेज भी मुहैया कराती है। इस साल 20 मार्च को 61.86 रुपये पर था जो इसका एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद तीन महीने से भी कम समय में यह 233 फीसदी उछलकर 9 जून 2023 को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की यह तेजी थम गई और इस हाई लेवल से यह फिलहाल करीब 32 फीसदी नीचे है।