Wipro Buyback: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो (Wipro) ने 12 हजार करोड़ रुपये के शेयर बायबैक को पूरा कर लिया है। इस कार्यक्रम के तहत खुदरा निवेशकों से एस्सेप्टेंस रेश्यो 77.40 फीसदी रहा यानी कि कंपनी ने खुदरा शेयरहोल्डर्स के ऑफर किए हुए 77.40 फीसदी शेयरों को वापस खरीद लिया है। यह कंपनी के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड के हिसाब से ही रहा है। इससे पहले के चार बायबैक ऑफर के दौरान यह रेश्यो 50 से 100 फीसदी के बीच रहा था। शेयरों की बात करें तो आज बीएसई पर यह 1.15 फीसदी की मजबूती के साथ 396.10 रुपये के भाव (Wipro Share Price) पर बंद हुआ है।
किस भाव पर Wipro ने किया है शेयर बायबैक
विप्रो ने 26.96 करोड़ शेयरों को बायबैक करने यानी वापस खरीदने का कार्यक्रम तैयार किया जो कंपनी की 4.91 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इसके लिए 445 रुपये का भाव तय किया गया और इस हिसाब से यह बायबैक करीब 12 हजार करोड़ रुपये का था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 जून का फिक्स किया गया और यह बायबैक 30 जून को पूरा हुआ। बायबैक का 15 फीसदी हिस्सा छोटे निवेशकों के लिए आरक्षित था।
निवेशकों को कितना मिला फायदा
रिकॉर्ड डेट को विप्रो 381.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ था यानी कि शेयरहोल्डर्स को अपने शेयरों को 16.7 फीसदी मुनाफे पर बेचने का मौका मिला। इस प्रकार जितना शेयरों की तेजी से निवेशक कमाते, उससे काफी ज्यादा बायबैक से उन्होंने कमा लिया। एक साल में विप्रो 7 फीसदी से अधिक फिसला है जबकि बायबैक ने महज 18 दिनों में निवेशकों को दोहरे अंकों में मुनाफा दे दिया।
निवेश पर कितने मुनाफे की गुंजाइश
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसनाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने विप्रो को न्यूट्रल रेटिंग दी है और इसमें निवेश के लिए 360 रुपये का टारगेट फिक्स किया है। यह मौजूदा लेवल से करीब 9 फीसदी डिस्काउंट पर है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी दस साल से ग्रोथ को लेकर जिन दिक्कतों से जूझ रही है, उससे निपटने के लिए मजबूत स्ट्रैटजी लागू करती है और वापस पटरी पर लौटती है, तभी उसका रुझान इस शेयर को लेकर पॉजिटिव होगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।