Get App

PN Gadgil Jewellers IPO Subscription: अंतिम दिन तक 59 गुना सब्सक्राइब, GMP में उछाल

PN Gadgil Jewellers IPO Subscription status Final Day: पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के आईपीओ को ग्रे मार्केट से मजबूत रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज 10 सितंबर को यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 333 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 813 रुपये के भाव पर होने की संभावना है

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 12, 2024 पर 5:32 PM
PN Gadgil Jewellers IPO Subscription: अंतिम दिन तक 59 गुना सब्सक्राइब, GMP में उछाल
PN Gadgil Jewellers IPO: पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड के आईपीओ को आज 12 सितंबर को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला।

PN Gadgil Jewellers IPO: पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड के आईपीओ को आज 12 सितंबर को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला। सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक यह पब्लिक इश्यू 59.40 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 100.30 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है जबकि ऑफर पर 1.68 करोड़ शेयर हैं। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 1100 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू के लिए 456-480 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है।

PN Gadgil Jewellers IPO कितना हुआ सब्सक्राइब?

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)- 136.85 गुना

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII)- 56.08 गुना

रिटेल इनवेस्टर्स - 16.58 गुना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें