PN Gadgil Jewellers IPO: पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड के आईपीओ को आज 12 सितंबर को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला। सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक यह पब्लिक इश्यू 59.40 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 100.30 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है जबकि ऑफर पर 1.68 करोड़ शेयर हैं। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 1100 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू के लिए 456-480 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है।