Popular Vehicles & Services IPO : केरल स्थित ऑटोमोबाइल डीलर पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज ने 180.17 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने आज 11 मार्च को एंकर निवेशकों से आईपीओ खुलने से पहले यह रकम जुटा ली है। कंपनी ने सोमवार को एक्सचेंजों को बताया कि उसने एंकर निवेशकों को 295 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 61,07,325 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। यह आईपीओ 12 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 14 मार्च तक निवेश का मौका रहेगा।
एंकर बुक में इन निवेशकों ने लिया हिस्सा
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, क्वांट म्यूचुअल फंड, एचएसबीसी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फंड, लायनग्लोबल इन्वेस्टमेंट फंड, बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए, पाइनब्रिज ग्लोबल फंड और आईटीआई म्यूचुअल फंड जैसे बड़े निवेशकों ने एंकर बुक के माध्यम से कंपनी में निवेश किया है।
इसके अलावा, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी, एलसी फ़ारोस मल्टी-स्ट्रैटेजी फंड, 3पी इंडिया इक्विटी फंड, इंटीग्रेटेड ग्लोबल स्ट्रैटेजीज़ एशिया और कॉप्थल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट ने भी एंकर बुक में भाग लिया।
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज आईपीओ में सबसे बड़ा निवेशक है, जिसने एंकर बुक के जरिए 74 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे हैं। पॉपुलर व्हीकल्स ने बीएसई फाइलिंग में कहा, "एंकर निवेशकों को 61,07,325 इक्विटी शेयरों के कुल आवंटन में से 38,14,148 इक्विटी शेयर तीन डोमेस्टिक म्यूचुअल फंडों को आवंटित किए गए थे, जिन्होंने कुल 8 स्कीम के माध्यम से अप्लाई किया है।"
कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 601 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ के लिए 280 से 295 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इश्यू के तहत 250 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 351.55 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी।
OFS के हिस्से के रूप में प्राइवेट इक्विटी फंड बनयन ट्री ग्रोथ कैपिटल II एलएलसी द्वारा 1.19 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। प्रमोटरों के पास कंपनी का 69.45 फीसदी हिस्सा है और शेष हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है, जिसमें बनयन ट्री भी शामिल है, जो कंपनी में सबसे बड़ा शेयरधारक है। कंपनी के प्रमोटर जॉन के पॉल, फ्रांसिस के पॉल और नवीन फिलिप के पास 23.15 फीसदी हिस्सेदारी है।
Popular Vehicles & Services के बारे में
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज साल 1983 में इनकॉर्पोरेट हुई है। कंपनी व्हीकल ओनरशिप के पूरे लाइफ सायकल को पूरा करता है, जिसमें नए व्हीकल की बिक्री, वाहनों की सर्विसिंग और मरम्मत, स्पेयर पार्ट्स और एक्सेसरीज डिस्ट्रीब्यूशन, पूर्व-स्वामित्व वाले व्हीकल की बिक्री और एक्सचेंज की सुविधा और ड्राइविंग स्कूलों का संचालन शामिल है।