Popular Vehicles & Services IPO : पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 19 मार्च को होने वाली है। इस आईपीओ को निवेशकों का फीका रिस्पॉन्स मिला। सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो सका था। अब एक्सपर्ट्स का कहना है कि सब्सक्रिप्शन नंबर और मार्केट कंडीशन के कमजोर होने के चलते कंपनी के शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग हो सकती है। इस आईपीओ को 12-14 मार्च के दौरान केवल 1.23 गुना सब्सक्राइब किया गया है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 601.55 करोड़ रुपये जुटाने का था। ग्रे मार्केट में यह इश्यू आज फ्लैट ट्रेड कर रहा है।