Premier Energies IPO: इंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के आईपीओ में आज निवेशकों ने जमकर दांव लगाया। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक यह इश्यू 6.61 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 29.48 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 4.46 करोड़ शेयर हैं। यह IPO 29 अगस्त को बंद होगा। कंपनी इस इश्यू से 2830.40 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 427-450 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 33 शेयर है।