Credit Cards

प्रोस्टारम इन्फो और एजिस वोपाक टर्मिनल्स के IPO पर मार्केट का क्या है रुझान? जानिए लेटेस्ट GMP

IPO Letest Update: प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स का ₹168 करोड़ का आईपीओ 28 मई को अपने सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन की बोली में अब तक 7 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। वहीं एजिस वोपाक टर्मिनल्स का ₹2800 करोड़ का आईपीओ अपने तीसरे और अंतिम दिन 28 मई को अब तक 1.6 गुना सब्सक्राइब हो चुका है

अपडेटेड May 28, 2025 पर 4:49 PM
Story continues below Advertisement
मार्केट में फिलहाल चार मेनबोर्ड आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन खुला हुआ है

IPO Update: शेयर बाजार में इस समय चार मेनबोर्ड आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन चल रहे है। हालांकि निवेशकों में सबसे ज्यादा उत्सुकता प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स और एजिस वोपाक टर्मिनल्स को लेकर हैं। इन दोनों आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम(GMP) में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आइए आपको बताते हैं क्या है इनका लेटेस्ट GMP और अब तक कितना मिला है सब्सक्रिप्शन।

प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स IPO को दूसरे दिन भी मिली मजबूत प्रतिक्रिया

प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स का ₹168 करोड़ का आईपीओ 28 मई को अपने दूसरे दिन की बोली में अब तक 7 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। UPS और इन्वर्टर बनाने वाली कंपनी का यह आईपीओ पूरी तरह से 1.6 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है, जिसका प्राइस बैंड ₹95-105 प्रति शेयर है। यह आईपीओ 27 से 29 मई तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। निवेशक न्यूनतम 142 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए ₹14,910 के निवेश की जरूरत होगी है।

क्या है लेटेस्ट GMP?

Investorgain के अनुसार: कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ₹124 प्रति शेयर पर ग्रे मार्केट प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं, जो आईपीओ मूल्य ₹105 प्रति शेयर से ₹19 अधिक है। यानी निवेशकों को प्रति लॉट (142 शेयर) ₹2698 का लाभ हो सकता है। वैसे इसका GMP 27 मई को ₹25 था जिसमें गिरावट देखने को मिली है।

IPO Watch के अनुसार: कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ₹27 के जीएमपी के साथ ₹132 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।


एजिस वोपाक IPO के सब्सक्रिप्शन के लिए आज है अंतिम दिन

एजिस वोपाक टर्मिनल्स का ₹2800 करोड़ का आईपीओ अपने तीसरे और अंतिम दिन 28 मई को अब तक 1.6 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। यह आईपीओ पूरी तरह से इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है, जिसका प्राइस बैंड ₹223-235 प्रति शेयर है। निवेशक न्यूनतम 63 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए ₹14,805 के निवेश की जरूरत होगी।

Aegis Vopak का क्या है लेटेस्ट GMP

Investorgain के अनुसार: Aegis Vopak के अनलिस्टेड शेयर ₹236 प्रति शेयर पर ग्रे मार्केट में कारोबार कर रहे हैं, जो आईपीओ मूल्य ₹235 प्रति शेयर के मुकाबले लगभग बराबर है। बता दें कि 24 मई को इसका GMP ₹15 था यानी कि हाल के दिनों में इसके जीएमपी में गिरावट हुई है। से काफी गिर गया है।

IPO Watch के अनुसार: कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ₹7 के GMP के साथ ₹242 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

आपको बता दें कि ये सभी आंकड़े 28 मई दोपहर 1:30 बजे तक के है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।