Get App

IPO का मतलब एग्जिट नहीं, अर्बन कंपनी में हम नहीं बेच रहे एक भी शेयर: प्रोसेस इंडिया के अशुतोष शर्मा

अर्बन कंपनी (Urban Company) का 1,900 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) कल 10 सितंबर से खुलने वाला है। यह प्रोसेस इंडिया (Prosus India) के निवेश वाली तीसरी कंपनी है, जिसका पिछले 12 महीने में आईपीओ आया है। इससे पहले स्विगी और हाल ही में ब्लूस्टोन (Bluestone) ने शेयर बाजार में कदम रखा।

Vikrant singhअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 11:17 AM
IPO का मतलब एग्जिट नहीं, अर्बन कंपनी में हम नहीं बेच रहे एक भी शेयर: प्रोसेस इंडिया के अशुतोष शर्मा
आशुतोष शर्मा, प्रोसेस इंडिया के हेड ऑफ इंडिया इकोसिस्टम

अर्बन कंपनी (Urban Company) का 1,900 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) कल 10 सितंबर से खुलने वाला है। यह प्रोसेस इंडिया (Prosus India) के निवेश वाली तीसरी कंपनी है, जिसका पिछले 12 महीने में आईपीओ आया है। इससे पहले स्विगी और हाल ही में ब्लूस्टोन (Bluestone) ने शेयर बाजार में कदम रखा।

प्रोसेस इंडिया के हेड ऑफ इंडिया इकोसिस्टम आशुतोष शर्मा ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि अर्बन कंपनी का आईपीओ किसी तरह का एग्जिट नहीं है। कंपनी अब भी इस तरह की फर्मों में निवेश कर रही है और लिस्टिंग के बाद भी इसका सफर जारी रहेगा।

लंबी अवधि की सोच के साथ निवेश

शर्मा ने कहा, “पिछले साल हमारे लिए अच्छा रहा। पिछले साल हमारे पास स्विगी थी। फिर कुछ हफ्ते पहले ब्लूस्टोन लिस्ट हुई और अब उम्मीद है कि अर्बन कंपनी का आईपीओ भी अच्छा होगा। ये सब रोमांचक है, लेकिन हम निवेश के मोर्चे पर भी व्यस्त रहे हैं। पिछले साल हमने तीन बड़े चेक काटे। प्रत्येक चेक 8 से 10 करोड़ डॉलर का।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें