Rosmerta Digital Services IPO: फिलहाल नहीं आएगा देश का सबसे बड़ा SME इश्यू, कंपनी ने बदला फैसला; 18 नवंबर को थी ओपनिंग

Rosmerta Digital Services IPO: कंपनी ने कहा है कि उसने IPO टालने का फैसला काफी सोचविचार और बुक रनिंग लीड मैनेजर से बातचीत के बाद लिया है। नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस IPO के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर थे

अपडेटेड Nov 15, 2024 पर 6:46 PM
Story continues below Advertisement
Rosmerta Digital Services ने IPO लाने की नई तारीख तय नहीं की है।

Rosmerta Digital Services IPO: रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज ने अपने 206 करोड़ रुपये के IPO को फिलहाल टाल दिया है। इसके पीछे बाजार की प्रतिकूल परिस्थितियों को कारण बताया गया है। इसे SME (स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज) सेगमेंट में देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO बताया जा रहा था। यह 18 नवंबर को खुलने वाला था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। रोसमेर्टा ने एक सार्वजनिक घोषणा में IPO को टालने के बारे में बताया। कंपनी ने IPO लाने की नई तारीख तय नहीं की है।

कंपनी ने इससे पहले सार्वजनिक नोटिस में जानकारी दी थी IPO 18 नवंबर को खुलेगा और 21 नवंबर को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 140-147 रुपये प्रति शेयर तय किया गया। IPO में केवल 140.36 लाख नए शेयर जारी होने वाले थे, ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) नहीं था। इन शेयरों की कीमत अपर प्राइस बैंड पर 206.33 करोड़ रुपये है। इश्यू क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर होने वाली थी।

RTL की सब्सिडियरी है Rosmerta Digital Services 


रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड, रोसमेर्टा टेक्नोलोजिज लिमिटेड (RTL) की सब्सिडियरी है। कंपनी ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स और एक्सेसरीज की डिजिटली इनेबल्ड सर्विसेज और डिजिटली इनेबल्ड चैनल सेल्स उपलब्ध कराती है। रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज ने शुरुआत में ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) को व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्विसेज प्रदान कीं और उसके बाद कई तरह की सर्विसेज में डायवर्सिफाय हो गई।

दो दिन में महज 32% भरा IPO, ग्रे मार्केट में प्रीमियम 24 रुपये से घटकर हुआ जीरो, आप लगाएंगे दांव?

इसकी सर्विसेज में गैरेज सर्विसेज, लास्ट-माइल डिलीवरी सर्विस, ऑटोमोटिव कंपोनेंट और एक्सेसरीज की बिक्री आदि शामिल हैं। यह B2B और B2C दोनों क्षेत्रों में है। कंपनी ने कहा है कि उसने IPO टालने का फैसला काफी सोचविचार और बुक रनिंग लीड मैनेजर से बातचीत के बाद लिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।