Ruchi Soya FPO: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने मंगलवार को रुचि सोया इंडस्ट्रीज के फालो-ऑन ऑफर (FPO) के सब्सक्रिप्शन आंकड़ों को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया। रुचि सोया के FPO में निवेश करने वाले निवेशक अगर चाहें, तो अपनी बोली को वापस 30 मार्च तक वापस ले सकते हैं। मार्केट रेगुलेटर SEBI ने सोमवार को भ्रामक मैसेज पाए जाने के बाद यह आदेश दिया था।
रुचि सोया के FPO की तारीखों में बढ़ोतरी की खबर ने शुरुआत में निवेशकों में कुछ भ्रम पैदा किए। BSE ने एक बयान में कहा, "प्रक्रिया में अचानक से बदलाव का ऐलान किया गया और सिस्टम को इन बदलावों के मुताबिक खुद को ढालना था। ऐसे में FPO के कुल सब्सक्रिशन से जुड़े डेटा में कुछ देर के लिए केवल BSE पर सब्सक्राइब हुआ आंकड़ा दिख रहा था, जबकि वहां दोनों एक्सचेंजों पर सब्सक्राइब हुआ आंकड़ा दिखना चाहिए था।"
BSE ने बताया कि सब्सक्रिप्शन के आंकड़ो को अब सही कर लिया है। स्टॉक एक्सचेंज अब दोनों एक्सचेजों पर सब्सक्राइब हुआ कुल डेटा दिखा रहा है, जो हर तीन मिनट पर अपडेट हो रहा है।
इस बीच सेबी ने जिस मैसेज के आधार पर निवेशकों को अपनी बोली वापस लेने का अप्रत्याशित विकल्प दिया है, उसे रुचि सोया ने फर्जी बताया है। रुचि सोया ने कहा कि इस मैसेज का कंपनी के प्रमोटरों, अधिकारियों या पंतजिल आयुर्वेद से कोई रिश्ता नहीं है। रुचि सोया ने इस मामले में हरिद्वार में एक एफआईआर भी दर्ज कराई है।
इससे पहले रुचि सोया का FPO को अपने आखिरी दिन तक 3.6 गुना सब्सक्राइब हुआ। FPO के लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख 28 मार्च था। रिटेल निवेशकों के हिस्से में कंपनी को 88 फीसदी बोली मिली। वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन इनवेस्टर्स (QIB) का हिस्सा 2.2 गुना भरा। कंपनी को सबसे अधिक 11.75 गुना अधिक बोली नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के कोटे में मिली।
रुचि सोया ने पिछले हफ्ते कंपनी को पूरी तरह के कर्ज मुक्त बनाने और सेबी के शेयरहोल्डिंग नियमों को पूरा करने के लिए 4,300 करोड़ रुपये का FPO लॉन्च किया था। रुचि सोया के शेयर मंगलवार को 15.19 फीसदी की तेज उछाल के साथ 938.00 रुपये के भाव पर बंद हुए।