Sacheerome IPO: Fragrances and Flavours बनाने वाली कंपनी सचीरोम का IPO आज, 9 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। SME श्रेणी के इस आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। सब्सक्रिप्शन खुलने के एक घंटे के भीतर ही यह पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। NSE के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक, ई IPO को 43,21,200 शेयरों के मुकाबले 44,37,600 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं, यानी करीब लगभग 1.03 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है।
