Get App

Sacheerome IPO: IPO खुलते ही 1 घंटे में हुआ पूरा सब्सक्राइब, जानिए क्या करती है कंपनी और क्या है लेटेस्ट GMP?

Sacheerome IPO: सचीरोम कंपनी Fragrances and Flavours बनाती है। इसकी Fragrances का उपयोग पर्सनल केयर और वॉश, बॉडी केयर, हेयर केयर और वॉश, फैब्रिक केयर, होम केयर, बेबी केयर प्रोडक्ट में होता है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 3:29 PM
Sacheerome IPO: IPO खुलते ही 1 घंटे में हुआ पूरा सब्सक्राइब, जानिए क्या करती है कंपनी और क्या है लेटेस्ट GMP?
सब्सक्रिप्शन खुलने के एक घंटे के भीतर ही यह पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया

Sacheerome IPO: Fragrances and Flavours बनाने वाली कंपनी सचीरोम का IPO आज, 9 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। SME श्रेणी के इस आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। सब्सक्रिप्शन खुलने के एक घंटे के भीतर ही यह पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। NSE के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक, ई IPO को 43,21,200 शेयरों के मुकाबले 44,37,600 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं, यानी करीब लगभग 1.03 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है।

ये है IPO की पूरी डिटेल

प्राइस बैंड: ₹96 से ₹102 प्रति शेयर

इश्यू का साइज: ₹61.62 करोड़ (6.04 मिलियन इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू)

न्यूनतम निवेश: रिटेल निवेशकों के लिए 1,200 शेयरों का एक लॉट, जिसके लिए न्यूनतम ₹1,15,200 का निवेश आवश्यक है।

सब्सक्रिप्शन विंडो: 9 जून से 11 जून, 2025

शेयरों के अलॉटमेंट: 12 जून को (संभावित)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें