Get App

Sanstar IPO: क्या 510 करोड़ के इस आईपीओ में निवेश होगा फायदे का सौदा? एक्सपर्ट्स की ये है सलाह

Sanstar IPO: ग्रे मार्केट की बात करें तो यह आईपीओ इश्यू खुलने से एक दिन पहले 37 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से निवेशकों को 38.95 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होने की उम्मीद है। हालांकि, ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट की स्थिति लगातार बदलती रहती है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jul 18, 2024 पर 11:19 PM
Sanstar IPO: क्या 510 करोड़ के इस आईपीओ में निवेश होगा फायदे का सौदा? एक्सपर्ट्स की ये है सलाह
सैनस्टार लिमिटेड का आईपीओ 19 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Sanstar IPO: प्लांट-बेस्ड स्पेशियलिटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी सैनस्टार लिमिटेड का आईपीओ 19 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 510.15 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस आईपीओ में बोली लगाने की आखिरी तारीख 23 जुलाई होगी। इसके लिए 90-95 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। ग्रे मार्केट से इस आईपीओ की मजबूत डिमांड दिख रही है। आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 153.04 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। अब सवाल यह है कि क्या आपको इस आईपीओ में निवेश करना चाहिए? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स की राय।

ग्रे मार्केट की बात करें तो यह आईपीओ इश्यू खुलने से एक दिन पहले 37 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से निवेशकों को 38.95 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होने की उम्मीद है। हालांकि, ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट की स्थिति लगातार बदलती रहती है।

Sanstar IPO पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय

सैनस्टार लिमिटेड के आईपीओ पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं। केआर चोकसी ने संस्टार लिमिटेड पर अपनी रिपोर्ट पेश की है। रिसर्च फर्म ने 18 जुलाई 2024 को अपनी रिपोर्ट में इस आईपीओ को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सिफारिश की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें