Sanstar IPO: प्लांट-बेस्ड स्पेशियलिटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी सैनस्टार लिमिटेड का आईपीओ 19 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 510.15 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस आईपीओ में बोली लगाने की आखिरी तारीख 23 जुलाई होगी। इसके लिए 90-95 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। ग्रे मार्केट से इस आईपीओ की मजबूत डिमांड दिख रही है। आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 153.04 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। अब सवाल यह है कि क्या आपको इस आईपीओ में निवेश करना चाहिए? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स की राय।