Credit Cards

Saraswati Saree Depot IPO : साड़ी बेचने वाली कंपनी लाएगी आईपीओ, SEBI में दाखिल किए कागजात

Saraswati Saree Depot IPO : इस आईपीओ के तहत 72.45 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर ग्रुप द्वारा 35.55 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। कंपनी का 90 फीसदी से अधिक रेवेन्यू साड़ियों की बिक्री से आता है

अपडेटेड Oct 01, 2023 पर 10:04 PM
Story continues below Advertisement
Saraswati Saree Depot IPO : महाराष्ट्र स्थित सरस्वती साड़ी डिपो अपना आईपीओ लाने जा रही है।

Saraswati Saree Depot IPO : महाराष्ट्र स्थित सरस्वती साड़ी डिपो अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। इस आईपीओ के तहत 72.45 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर ग्रुप द्वारा 35.55 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

OFS के तहत शेयर बेचने वाले प्रमोटर ग्रुप में तेजस दुल्हानी, अमर दुल्हानी, शेवकराम दुल्हानी, सुजानदास दुल्हानी, तुषार दुल्हानी और निखिल दुल्हानी शामिल हैं। साड़ियां बेचने वाली यह कंपनी आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल मुख्य रूप से वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करेगी। इसके अलावा, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का उपयोग होगा। यूनिस्टोन कैपिटल को इश्यू का मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार है।


साड़ियों की बिक्री से आता है 90% रेवेन्यू

कंपनी का 90 फीसदी से अधिक रेवेन्यू साड़ियों की बिक्री से आता है। हालांकि कंपनी कुर्तियां, ड्रेस मटेरियल, ब्लाउज पीस, लहंगा और बॉटम्स सहित महिलाओं के अन्य कपड़ों के होलसेल बिजनेस में भी लगी हुई है।

कंपनी का फाइनेंशियल

मार्च FY23 को समाप्त वर्ष में कंपनी ने 15,000 से अधिक यूनिक कस्टमर्स को सर्विस दी है और इसकी प्रोडक्ट में 3,00,000 से अधिक कई SKU (स्टॉक कीपिंग यूनिट्स) शामिल हैं। एथनिक वियर गारमेंट कंपनी ने FY23 में बिक्री में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। कंपनी का ऑपरेशन से राजस्व बढ़कर 601.9 करोड़ रुपये हो गया, जो FY22 में 549.6 करोड़ रुपये था। इसी अवधि में नेट प्रॉफिट 12.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 22.97 करोड़ रुपये हो गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।