Credit Cards

स्टॉक मार्केट में लिस्ट होगी Leela Hotels, आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स, ऐसी है कारोबारी सेहत

Leela Hotels IPO: 'द लीला' ब्रांड की पैरेंट कंपनी स्क्लॉस बेंगलुरु (Schloss Bangalore) के पोर्टफोलियो में 12 होटल्स हैं जिसमें 3,382 कमरे हैं। अब इसके लिस्टिंग की तैयारी है जिसका आईपीओ खुल चुका है। इसके आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

अपडेटेड May 21, 2025 पर 10:55 AM
Story continues below Advertisement
Leela Hotels IPO: लीला होटल्स का ₹3,500.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26-28 मई के बीच खुला रहेगा।

Leela Hotels IPO: 'द लीला' ब्रांड के होटल चेन चलाने वाली स्क्लॉस बेंगलुरु (Schloss Bangalore) के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। इश्यू खुलने पर निवेशक इसमें ₹413-₹435 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू 26 मई को खुलेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 23 मई को खुलेगा। इसके आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत कंपनी का एक प्रमोटर भी अपनी हिस्सेदारी हल्की करेगा। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। खास बात ये है कि पहले इसका आईपीओ 5000 करोड़ रुपये का था, अब इसे घटाकर 3500 करोड़ रुपये किया गया है।

Leela Hotels IPO की डिटेल्स

लीला होटल्स का ₹3,500.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26-28 मई के बीच खुला रहेगा। इसके आईपीओ में ₹413-₹435 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा। आईपीओ के तहत शेयरों के अलॉटमेंट का दिन अभी 29 मई और BSE और NSE पर एंट्री के लिए 2 जून फिक्स किया गया है। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है।


इस आईपीओ के तहत 2500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2,29,88,505 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत प्रमोटर प्रोजेक्ट बैलेट बेंगलुरु होल्डिंग्स बेचेगी। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले प्रमोटर को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 2300 करोड़ रुपये लीला होटल्स और इसकी सहायक कंपनियों के कर्ज चुकाने और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

Schloss Bangalore की डिटेल्स

'द लीला' ब्रांड की पैरेंट कंपनी स्क्लॉस बेंगलुरु (Schloss Bangalore) का गठन 20 मार्च 2019 में हुआ था। 31 मई 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसके पोर्टफोलियो में 12 होटल्स हैं जिसमें 3,382 कमरे हैं। इसके पोर्टफोलियो में द लीला पैलेसेज (The Leela Palaces), द लीला होटल्स (The Leela Hotels) और द लीला रिजॉर्ट्स (The Leela Resorts) हैं। यह प्रत्यक्ष मालिकाना और थर्ड पार्टी ओनर्स के साथ होटल मैनेजमेंट एग्रीमेट्स के जरिए अपना कारोबार चलाती है। इसके खुद के मालिकाना हक वाले पोर्टफोलियो में बेंगलुरु, चेन्नई, नई दिल्ली, जयपुर और उदयपुर में 5 लैंडमार्क होटल्स हैं, जिसमें 1,216 कमरे हैं।

स्क्लॉस बेंगलुरु में दुनिया के सबसे बड़े अल्टरनेटिव एसेट मैनेजर्स में शुमार प्राइवेट इक्विटी फंड ब्रुकफील्ड का पैसा भी लगा है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में इसे 61.68 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में गिरकर 2.13 करोड़ रुपये पर आ गया। वित्त वर्ष 2025 में यह 47.66 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में आ गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 24 फीसदी से अधिक चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 1,406.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Aegis Vopak Terminals IPO का प्राइस बैंड फिक्स, ऐसी है कारोबारी सेहत

Accretion Pharma IPO Listing: ₹101 का शेयर लिस्ट होते ही अपर सर्किट पर, फिर भी आईपीओ निवेशक भारी घाटे में

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।