Senores Pharma IPO: दवाईयां बनाने वाली सेनोरेस फार्मा के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। इश्यू खुलने पर निवेशक इसमें ₹372-₹391 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। यह इश्यू 20 दिसंबर को खुलेगा। हालांकि एंकरबुक 19 दिसंबर को खुलेगा। इसके 582 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और साथ ही साथ ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर भी शेयरों की बिक्री करेंगे। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। कंपनी की कारोबारी सेहत लगातार मजबूत हो रही है और मुनाफा तेजी से बढ़ रहा है।