एसएफसी इनवायरमेंटल टेक्नोलॉजीज ने 25 अगस्त को सेबी के पास दोबारा ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए हैं। कंपनी आईपीओ से पैसे जुटाना चाहती है। यह कंपनी वेस्टवाटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। इस आईपीओ में कंपनी 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, जबकि प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 1.23 करोड़ शेयर बेचेंगे।
प्री-आईपीओ राउंड में 30 करोड़ जुटाने का प्लान
कंपनी ने प्री-आईपीओ राउंड में 30 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने का प्लान बनाया है। अगर कंपनी यह पैसा जुटा लेती है तो कंपनी के फ्रेश इश्यू साइज में इतने अमाउंट की ही कमी आ सकती है। पहले कंपनी ने नए शेयर जारी कर 185 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया था। तब उसने ओएफएस कंपोनेंट को बढ़ाकर 1.08 करोड़ शेयर कर दिया था। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी कंपनी ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर्स सेबी के पास फाइल किए थे।
मार्च में ड्राफ्ट पेपर्स वापस ले लिए थे
कंपनी ने इस साल मार्च में अपने ड्राफ्ट पेपर्स वापस ले लिए थे। यह कंपनी वेस्टवाटर ट्रीटमेंट, वेस्टवाटर रीसाइक्लिंग एंड रीयूज और सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट फील्ड्स जैसी सर्विसेज ऑफर करती है। इसका मुकाबले तीन लिस्टेड कंपनियों से है, जिनमें Thrmax, Praj Industries और Ion Exchange शामिल हैं। कंपनी इश्यू से जुटाए गए पैसे में से 47.5 करोड़ का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी। 69.7 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने के लिए करेगी। बाकी सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए करेगी।
मार्च 2025 में खत्म वित्त वर्ष में 152 करोड़ प्रॉफिट
एसएफसी इनवायरमेंटल ने कहा कि जून 2025 में उसका कुल कंसॉलिडेटेड कर्ज 152.3 करोड़ रुपये था। अभी कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 48.17 फीसदी है। बाकी 51.83 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक के पास है। मार्च 2025 में खत्म फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का प्रॉफिट 152 करोड़ रुपये था। यह एक साल पहले के 144.2 करोड़ रुपये के प्रॉफिट से 5.4 फीसदी ज्यादा है।