Shanghai United Imaging Healthcare (SUIH) के शेयरों में ट्रेडिंग के पहले दिन ही 75% उछाल देखने को मिला। एसयूआईएच एक फार्मा कंपनी है। यह इस साल चीन में 1 अरब डॉलर से बड़ा आईपीओ पेश करने वाली कंपनियं में शामिल है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने SUIH की शानदार लिस्टिंग के बारे में जानकारी दी है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, SUIH का शेयर लिस्टिंग के पहले दिन करीब 75 फीसदी चढ़कर 192.48 युआन पर पहुंच गया। कंपनी ने आईपीओ में इनवेस्टर्स को 109.88 युआन की दर से शेयर अलॉट किए थे। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 1.6 अरब डॉलर जुटाया है।
शंघाई यूनाइटेड इमेजिंग हेल्थकेयर (SUIH) इस साल 1 अरब डॉलर से ज्यादा फंड आईपीओ से जुटाने वाली चीन की सातवीं कंपनी है। इस कंपनी की शानदार लिस्टिंग से यह संकेत मिलता है कि हाई इनफ्लेशन और बढ़ते इंटरेस्ट रेट के बावजूद चीन में बड़ी कंपनियों के आईपीओ में इनवेस्टर्स दिलचस्पी दिखा रहे हैं। उधर, अमेरिका, इंग्लैंड और हांगकांग जैसे मार्केट में सेंटिमेंट कमजोर बना हुआ है।
रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शंघाई यूनाइटेड इमेजिंग हेल्थकेयर ने इस महीने आईपीओ से 10.99 अरब युआन जुटाए। यह आईपीओ रिटेल इनवेस्टर्स के बीच 3,500 गुना सब्सक्राइब हुआ। यह कंपनी सिटी स्कैन और एक्सरे डिवाइसेज बनाती है। इसका मुकाबला GE Healthcare, Siemens और Philips Healthcare जैसी दुनिया की दिग्गज कंपनियों से है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि शंघाई यूनाइटेड इमेजिंग हेल्थकेयर (SUIH) को चीन में कोविड-19 की महामारी फैलने से बहुत फायदा हुआ। इससे इसके हेल्थकेयर और इमेजिंग डिवाइसेज की मांग बढ़ गई। कंपनी ने आईपीओ के तहत प्रति शेयर 109.88 युआन की दर से 10 करोड़ शेयर बेचे। वह आईपीओ से हासिल रकम का इस्तेमाल रिसर्च एंड डेवलपमेंट, प्रोडक्शन और मार्केटिंग के लिए करेगी।
रायटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल जून में चीन में आईपीओ के लिए कंपनियों के अप्लिकेशंस में उछाल आया। यह संख्या करीब 1,000 पहुंच गई, जो कम से कम तीन साल में सबसे ज्यादा है। यह इनवेस्टमेंट बैंकर्स के लिए बड़ा मौका है, क्योंकि जब दूनिया के दूसरे बाजारों में आईपीओ से जुड़ी गतविधियां घटी हैं, चीन में इनमें उछाल दिखा है।
SUIH हाई-परफॉर्मेंस एडवॉन्स्ड मेडिकल इमेजिंग, रेडियोथैरेपी इक्विपमेंट, लाइफ साइंसेज इंस्ट्रूमेंट्स बनाती है। यह दुनियाभर में इंटेलिजेंस डिजिटल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है।