ऑयलफील्ड सर्विसेज देने वाली शिवगंगा ड्रिलर्स अपना IPO ला रही है। इसके जरिए कंपनी 400 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस पब्लिक इश्यू में केवल नए शेयर जारी होंगे। ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं होगा। इसका मतलब है कि IPO से हासिल होने वाली कमाई कंपनी के पास जाएगी।
शिवगंगा ड्रिलर्स एक इंटीग्रेटेड ऑयलफील्ड सर्विसेज कंपनी है। यह भारत में अपस्ट्रीम ऑयल और गैस ऑपरेटर्स को ऑनशोर ड्रिलिंग, ऑफशोर ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस (O&M), इक्विपमेंट रेंट करने और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सर्विसेज देती है। कंपनी ड्रिलिंग वैल्यू चेन के कई चरणों में ऑपरेशनल है। इनमें कुंओं की प्लानिंग, ड्रिलिंग का एग्जीक्यूशन, रिग मैनेजमेंट, परफॉर्मेंस-लिंक्ड कॉन्ट्रैक्ट और हार्ड-रॉक फॉर्मेशंस के लिए एयर-हैमर ड्रिलिंग जैसी क्षमताएं शामिल हैं।
ला सकती है 80 करोड़ का प्री-IPO प्लेसमेंट
शिवगंगा ड्रिलर्स प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए 80 करोड़ रुपये जुटा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो IPO में नए शेयरों के इश्यू का साइज घट जाएगा। IPO से हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल शिवगंगा ड्रिलर्स प्लांट और मशीनरी खरीदने, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। कंपनी पर अभी 97.9 करोड़ रुपये की उधारी है। IPO के लिए आर्यमन फाइनेंशियल सर्विसेज को बुक-रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है।
Shivganga Drillers के लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में दीप इंडस्ट्रीज और एशियन एनर्जी सर्विसेज जैसे नाम शामिल हैं। कंपनी का वित्त वर्ष 2025 में मुनाफा दोगुने से अधिक बढ़कर 62.3 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 27.4 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू लगभग 84 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 354.4 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 193 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शिवगंगा ड्रिलर्स का मुनाफा 20.8 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 97.7 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।