BMW Ventures IPO: स्टील प्रोडक्ट्स बनाने वाली और ट्रैक्टर इंजन सप्लाई करने वाली बिहार की कंपनी बीएमडब्ल्यू वेंचर्स का ₹231.66 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। यहां इस आईपीओ से जुड़ी 10 अहम बातें बताई जा रही है, जिसे जान लें और फिर आईपीओ में निवेश से जुड़ा फैसला लें।