TechDefence Labs IPO: 90% जीएमपी, विजय केडिया के पोर्टफोलियो के टेकडिफेंस की ग्रे मार्केट में दहाड़, ऐसी है सेहत

TechDefence Labs IPO: टेकडिफेंस लैब्स सॉल्यूशंस एक साइबरसिक्योरिटी फर्म है जो कंपनियों के डिजिटल एसेट्स को सुरक्षित रखती है। अब इस एसएमई का आईपीओ खुला है और ग्रे मार्केट में शेयर दहाड़ रहे हैं। इसकी जीएमपी करीब 90% पर पहुंच गई। इस तेजी का एक कनेक्शन विजय केडिया हैं जिनकी इस कंपनी में बड़ी हिस्सदारी है। जानिए उनके पास इसके कितने शेयर हैं और उन्हें किस भाव पर कब मिले थे?

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 1:22 PM
Story continues below Advertisement
TechDefence Labs IPO: टेकडिफेंस लैब्स के ₹38.99 करोड़ के आईपीओ में ₹183-₹193 के प्राइस बैंड और 600 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं।

TechDefence Labs IPO: कंपनियों को डिजिटल वर्ल्ड में सिक्योरिटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली टेकडिफेंस लैब्स का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। धमाकेदार बात ये है कि इसकी GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 83% के करीब पहुंच गया है। ₹₹38.99 आईपीओ खुलने से पहले यह एंकर निवेशकों से ₹11.09 करोड़ जुटा चुकी है। ग्रे मार्केट में इसकी तेजी का कनेक्शन दिग्गज निवेशक विजय केडिया से है। कंपनी के आईपीओ ड्राफ्ट के मुताबिक उनके पास कंपनी के 3,93,100 शेयर हैं जो कंपनी की 7.20% हिस्सेदारी के बराबर है। आईपीओ ड्राफ्ट के मुताबिक उन्हें ये शेयर पिछले साल 30 सितंबर 2024 को प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट में मिले थे। ये शेयर ₹126 के भाव पर जारी हुए थे।

विजय केडिया की इस तगड़ी होल्डिंग का असर ग्रे मार्केट में दिख रहा है और इसके शेयर ₹160 यानी 82.90% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए। आईपीओ की सफलता के बाद इसके शेयर एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे।

TechDefence Labs IPO की डिटेल्स


टेकडिफेंस लैब्स के ₹38.99 करोड़ के आईपीओ में ₹183-₹193 के प्राइस बैंड और 600 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। यह इश्यू आज 15 सितंबर को खुला है और 17 सितंबर को बंद होगा। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 18 सितंबर को फाइनल होगा। फिर एनएसई एसएमई पर 22 सितंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार पूर्वा शेयररजिस्ट्री है।

इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 20,20,200 नए शेयर जारी होंगे। ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत शेयरों की बिक् नहीं होगी। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹26.09 करोड़ ह्यूमन रिसोर्सेज में निवेश, ₹5.89 करोड़ अहमदाबाद में ग्लोबल सिक्योरिटी सेंटर के सेटअप और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

TechDefence Labs के बारे में

जनवरी 2017 में बनी टेकडिफेंस लैब्स सॉल्यूशंस एक साइबरसिक्योरिटी फर्म है जो दुनिया भर में कंपनियों के डिजिटल एसेट्स को सुरक्षित करने का काम करती है। यह एमएसएसपी सॉल्यूशंस, साइबर प्रोग्राम मैनेजमेंट, वीएपीटी जैसी सर्विसेज ऑफर करती है। इसके क्लाइंट्स में केडिया कैपिटल 1, एस्ट्रल, जेनसार टेक्नोलॉजीज इत्यादि हैं।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹94 लाख का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹3.24 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹8.40 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम सालाना 99% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹30.23 करोड़ पर पहुंच गई। इस दौरान कंपनी का रिजर्व और सरप्लस लगातार बढ़ा है। वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में ₹1.55 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 के आखिरी में ₹4.79 करोड़ से यह वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में ₹16.68 करोड़ पर पहुंच गया।

Mutual Fund Holding: ITC-Maruti छूटे पीछे, Eternal अब म्यूचुअल फंड्स की टॉप-10 होल्डिंग्स में, चेक करें पूरी लिस्ट

Liquor Stocks: Black Dog, 8PM और Officer's Choice से होगा जश्न! जेफरीज ने दी शेयर खरीदने की सलाह

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Sep 15, 2025 1:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।