Shreeji Shipping IPO: शिपिंग और लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड के ₹411 करोड़ के IPO को निवेशकों से बंपर रिस्पांस मिला है। गुरुवार, 21 अगस्त को बोली लगाने के अंतिम दिन यह 58.08 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 110.41 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 72.70 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 21.92 गुना भरा है।
प्राइस बैंड: ₹240 से ₹252 प्रति शेयर
अंतिम बोली की तारीख: 21 अगस्त
शेयर अलॉटमेंट: 22 अगस्त को
लिस्टिंग की तारीख: 26 अगस्त
IPO से जुटाए गए फंड का क्या करेगी कंपनी?
श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड IPO से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल अपने व्यापार के विस्तार के लिए करेगी। IPO से मिले ₹251.2 करोड़ का उपयोग 'सुप्रामैक्स' कैटेगरी के ड्राई बल्क कैरियर (मालवाहक जहाज) खरीदने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा ₹23 करोड़ का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए होगा। बता दें कि श्रीजी ग्रुप की यह कंपनी मुख्य रूप से भारत के पश्चिमी तट पर गैर-प्रमुख बंदरगाहों और जेटियों पर कारोबार करती है।
कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?
श्रीजी शिपिंग ग्लोबल एक इंटीग्रेटेड शिपिंग और लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी है। यह भारत और श्रीलंका के 20 से अधिक बंदरगाहों पर ड्राई बल्क कार्गो, फ्लीट चार्टरिंग और उपकरणों के किराए जैसे क्षेत्रों में काम करती है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का राजस्व ₹6,076.13 मिलियन रहा, जबकि कर के बाद का लाभ (PAT) बढ़कर ₹1,412.37 मिलियन हो गया।
क्या है ग्रे मार्केट का हाल?
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइट्स के अनुसार, श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड के अनलिस्टेड शेयर ₹39 के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं, जो ₹252 के अपर प्राइस बैंड पर 15.48% के लिस्टिंग गेन का संकेत देता है। इसका मतलब है कि शेयरों की लिस्टिंग कीमत में बढ़ोतरी की उम्मीद है और निवेशकों को अच्छा मुनाफा देखने को मिल सकता है।