सेबी ने स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (एसएमई) के आईपीओ में निवेश को लेकर इनवेस्टर्स को सावधान किया है। दरअसल इन आईपीओ में प्रमोटर्स की तरफ से हेराफेरी की आशंका के अलावा चिंता की कुछ दूसरी वजहें भी हैं। दरअसल, पिछले कुछ समय से एसएमई आईपीओ में निवेशकों की ज्यादा दिलचस्पी दिखी है। इसकी बड़ी वजह कई एसएमई आईपीओ की स्टॉक मार्केट में प्रीमियम पर लिस्टिंग और उसके बाद शेयरों में आई तेजी है। इससे वजह से फटाफट मुनाफे की लालच में निवेशक एसएमई आईपीओ में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।