Get App

SME IPO: क्या आप भी फटाफट कमाई के लिए एसएमई आईपीओ में निवेश करने जा रहे हैं? पहले उसे जुड़े रिस्क को जान लें

SEBI ने हाल में एसएमई आईपीओ में निवेश को लेकर निवेशकों को सतर्क किया है। दरअसल, पिछले कुछ समय से एसएमई आईपीओ में निवेशकों की दिलचस्पी काफी बढ़ी है। इसकी वजह एसएमई आईपीओ के शेयरों की शानदार लिस्टिंग है। निवेशक फटाफट मुनाफा कमाने के लिए इनमें निवेश कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2024 पर 12:52 PM
SME IPO: क्या आप भी फटाफट कमाई के लिए एसएमई आईपीओ में निवेश करने जा रहे हैं? पहले उसे जुड़े रिस्क को जान लें
किसी एसएमई या स्टार्टअप में निवेश करने से पहले उसके बिजनेस से जुड़ी संभावनाओं को समझ लेना जरूरी है।

सेबी ने स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (एसएमई) के आईपीओ में निवेश को लेकर इनवेस्टर्स को सावधान किया है। दरअसल इन आईपीओ में प्रमोटर्स की तरफ से हेराफेरी की आशंका के अलावा चिंता की कुछ दूसरी वजहें भी हैं। दरअसल, पिछले कुछ समय से एसएमई आईपीओ में निवेशकों की ज्यादा दिलचस्पी दिखी है। इसकी बड़ी वजह कई एसएमई आईपीओ की स्टॉक मार्केट में प्रीमियम पर लिस्टिंग और उसके बाद शेयरों में आई तेजी है। इससे वजह से फटाफट मुनाफे की लालच में निवेशक एसएमई आईपीओ में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

हर बिजनेस के साथ अलग रिस्क जुड़े होते हैं

अलग-अलग तरह के एसेट्स में निवेश के लिए अलग-अलग तरह की विशेषज्ञता जरूरी है। एसएमई आईपीओ (SME IPO) में निवेश से पहले उससे जुड़े रिस्क को समझ लेना जरूरी है। अगर स्टार्टअप (Startup) की बात करें तो निवेशकों को यह समझने की जरूरत है कि हर 10 में से सिर्फ एक स्टार्टअप कामयाब होता है। इसका मतलब यह है कि अगर आप किसी स्टार्टअप में निवेश कर रहे हैं तो उसके सफल होने की संभावना सिर्फ 10 फीसदी है। एसएमई के मामले में स्थिति थोड़ी बेहतर है।

करीब 7 फीसदी एसएमई वित्तीय मुश्किल का सामना करते हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें