Dev Accelerator IPO: को-वर्किंग सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी Dev Accelerator के आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 15 सितंबर को फाइनल होने की संभावना है। इस ₹143 करोड़ के पब्लिक इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसे तीन दिनों की बोली के दौरान लगभग 64 गुना सब्सक्राइब किया गया। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹56-₹61 प्रति शेयर तय किया गया था। आइए आपको बताते हैं क्या है इसका लेटेस्ट GMP और कैसे चेक कर सकते हैं अलॉटमेंट स्टेटस।