पाइन लैब्स, हीरो मोटर्स, ओर्कला इंडिया और केनरा रोबैको एसेट मैनेजमेंट सहित कई कंपनी के आईपीओ को पिछले हफ्ते सेबी की मंजूरी मिल गई। रेगुलेटर ने मणिपाल पेमेंट एंड आइडेंटिटी सॉल्यूशंस के प्री-फाइल्ड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (कॉन्फीडेंशियल डीआरएचपी) को भी 2 सितंबर को मंजूरी दे दी थी। यह कंपनी कार्ड मैनेजमेंट सर्विस देती है।