Get App

Pine Labs, Hero Motors, Manipal Payment के आईपीओ को सेबी की मंजूरी, एक साल के अंदर आएंगे ये आईपीओ

SEBI ने 9 सितंबर को Emmwee Photovoltaic Power के ड्राफ्ट पेपर्स पर ऑब्जर्वेशन लेटर इश्यू किया। उसने केनरा रोबैको एसेट मैनेजमेंट कंपनी के ड्राफ्ट पेपर्स पर 10 सितंबर और पाइन लैब्स के ड्राफ्ट पेपर्स पर 11 सितंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 8:15 PM
Pine Labs, Hero Motors, Manipal Payment के आईपीओ को सेबी की मंजूरी, एक साल के अंदर आएंगे ये आईपीओ
फिनटेक यूनिकॉर्न पाइन लैब्स ने इस साल 25 जून को ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किया था। कंपनी का नए शेयरों से 2,600 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है।

पाइन लैब्स, हीरो मोटर्स, ओर्कला इंडिया और केनरा रोबैको एसेट मैनेजमेंट सहित कई कंपनी के आईपीओ को पिछले हफ्ते सेबी की मंजूरी मिल गई। रेगुलेटर ने मणिपाल पेमेंट एंड आइडेंटिटी सॉल्यूशंस के प्री-फाइल्ड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (कॉन्फीडेंशियल डीआरएचपी) को भी 2 सितंबर को मंजूरी दे दी थी। यह कंपनी कार्ड मैनेजमेंट सर्विस देती है।

सेबी ने इस महीने जारी किए ऑब्जर्वेशन लेटर्स

SEBI ने 9 सितंबर को Emmwee Photovoltaic Power के ड्राफ्ट पेपर्स पर ऑब्जर्वेशन लेटर इश्यू किया। उसने केनरा रोबैको एसेट मैनेजमेंट कंपनी के ड्राफ्ट पेपर्स पर 10 सितंबर और पाइन लैब्स के ड्राफ्ट पेपर्स पर 11 सितंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया। Hero Motors और ओर्कला इंडिया के ड्राफ्ट पेपर्स पर ऑब्जर्वेशन लेटर 12 सितंबर को इश्यू किए गए। 15 सितंबर को पब्लिश्ड ड्राफ्ट ऑफर डॉक्युमेंट्स के स्टेटस से यह जानकारी मिली है।

पाइन लैब्स के आईपीओ में ओएफएस भी होगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें