Solarium Green Energy IPO: सोलारियम ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को आज 6 फरवरी को निवेशकों का फीका रिस्पॉन्स मिला। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यह इश्यू 0.93 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इस SME IPO को 36,70,200 शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 39,36,600 शेयर हैं। कंपनी का इरादा SME IPO के जरिए 105.04 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए प्रति शेयर 181-191 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशकों के पास इसमें 10 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा।