कमर्शियल व्हीकल कंपनी SML महिंद्रा लिमिटेड के शेयरों में 1 दिसंबर को 5 प्रतिशत की तेजी दिखी। बीएसई पर 3198.20 रुपये के हाई पर शेयर में सुबह के कारोबार में ही अपर सर्किट लग गया। कंपनी का मार्केट कैप 4600 करोड़ रुपये से ज्यादा है। जबरदस्त खरीद की वजह यह है कि नवंबर महीने में कंपनी की गाड़ियों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 102% बढ़कर 1087 यूनिट हो गई। एक साल पहले यह बिक्री 539 यूनिट की थी
