Get App

SML Mahindra ने नवंबर में बेचीं दोगुनी गाड़ियां, शेयर 5% चढ़कर अपर सर्किट में

SML Mahindra Share Price: कंपनी का पुराना नाम SML Isuzu Ltd था। महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से 58.96 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद लेने के बाद यह M&M की सब्सिडियरी बन गई। अप्रैल-नवंबर 2025 के दौरान कंपनी ने कुल 10291 यूनिट बेचीं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 10:48 AM
SML Mahindra ने नवंबर में बेचीं दोगुनी गाड़ियां, शेयर 5% चढ़कर अपर सर्किट में
नवंबर महीने में SML Mahindra की गाड़ियों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 102% बढ़कर 1087 यूनिट हो गई।

कमर्शियल व्हीकल कंपनी SML महिंद्रा लिमिटेड के शेयरों में 1 दिसंबर को 5 प्रतिशत की तेजी दिखी। बीएसई पर 3198.20 रुपये के हाई पर शेयर में सुबह के कारोबार में ही अपर सर्किट लग गया। कंपनी का मार्केट कैप 4600 करोड़ रुपये से ज्यादा है। जबरदस्त खरीद की वजह यह है कि नवंबर महीने में कंपनी की गाड़ियों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 102% बढ़कर 1087 यूनिट हो गई। एक साल पहले यह बिक्री 539 यूनिट की थी

SML महिंद्रा ने शेयर बाजारों को बताया है कि नवंबर 2025 के दौरान उसके कार्गो व्हीकल्स की बिक्री सालाना आधार पर 83% की बढ़ोतरी के साथ 429 यूनिट रही। एक साल पहले यह 235 यूनिट थी। पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 658 यूनिट रही, जो नवंबर 2024 में बिकीं 304 यूनिट के मुकाबले 116% ज्यादा है।

अप्रैल-नवंबर के दौरान कितनी बिक्री

अप्रैल-नवंबर 2025 के दौरान कंपनी ने कुल 10291 यूनिट बेचीं। यह एक साल पहले की इसी अवधि में बेची गईं 8967 यूनिट से 15% ज्यादा है। कार्गो व्हीकल्स की बिक्री सालाना आधार पर 34% बढ़कर 3358 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले यह 2508 यूनिट थी। पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स सालाना आधार पर 7% के इजाफे के साथ 6933 यूनिट पर पहुंच गई, जो अप्रैल-नवंबर 2024 के दौरान 6459 यूनिट थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें