Sri Lotus Developers IPO: श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लंबे इंतजार के बाद अगले हफ्ते 30 जुलाई से बोली के लिए खुलने जा रहा है। इस लग्जरी रियल एस्टेट कंपनी में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, और जाने-माने निवेशक आशीष कचोलिया समेत कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों ने IPO आने के करीब 8 महीने पहले से ही निवेश किया हुआ है। लेकिन आठ महीने बाद भी इनमें से किसी को भी एक रुपये का फायदा नहीं हुआ है।
8 महीने बाद भी नहीं बढ़ी कीमत
श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी का IPO 140 रुपये से 150 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर आ रहा है, जो नवंबर 2024 में हुए प्राइवेट प्लेसमेंट के दौरान तय भाव के ही बराबर है। उस समय कंपनी ने 400 करोड़ रुपये जुटाए थे और 118 निवेशकों को 150 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर आवंटित किए थे। यह इसके आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड के ही बराबर है।
निवेशकों में ये हाई-प्रोफाइल नाम भी शामिल
इनके अलावा फिल्म जगत से जुड़े दूसरे नाम जैसे ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, टाइगर श्रॉफ, जीतेन्द्र (रवि कपूर), तुषार कपूर, साजिद नाडियाडवाला और मनोज बाजपेयी जैसे निवेशकों ने भी इस कंपनी में ₹10 लाख से ₹1 करोड़ के बीच निवेश किया था, लेकिन सभी के निवेश अभी भी शून्य रिटर्न पर टिके हैं।
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने भी ₹50 करोड़ का बड़ा दांव लगाया है, जबकि जगदीश मास्टर और डीआर चोक्सी फिनसर्व जैसे दिग्गजों ने ₹10-10 करोड़ लगाए हैं। हालांकि, आठ महीने बीत जाने और बाजार में उछाल के बावजूद इन निवेशों की बाजार कीमत अभी भी जस की तस बनी हुई है।
Sri Lotus Developers का आईपीओ अगले हफ्ते 30 जुलाई से 1 अगस्त के बीच बोली के लिए खुलेगा। आईपीओ का कुल साइज 792 करोड़ रुपये है। इसमें से 550 करोड़ रुपये कंपनी की तीन सहायक कंपनियों को दिए जाएंगे, जिनमें रिचफील रियल एस्टेट, ध्यान प्रोजेक्ट्स, और त्रिक्षा रियल एस्टेट शामिल हैं। इन फंड्स का इस्तेमाल मुंबई में प्रीमियम प्रोजेक्ट्स जैसे "अमाल्फी", "द आर्केडियन", और "वरुण" के निर्माण में किया जाएगा।
IPO का सब्सक्रिप्शन पूरा होने के बाद शेयरों का आवंटन 4 अगस्त को होने की उम्मीद है और इसकी लिस्टिंग 6 अगस्त को हो सकती है। आईपीओ के लिए कंपनी ने मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया है।
श्री लोटस डेवलपर्स ने जून 2025 तक कुल 9.3 लाख स्क्वेयर फीट विकसित किया है और इसका मुख्य फोकस लग्जरी और अल्ट्रा-लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स पर है, जिनकी कीमत 3 करोड़ रुपये से 7 करोड़ रुपये के बीच है। इसके कुछ पेंटहाउस इससे भी महंगे हैं।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।