Corona Remedies IPO: फार्मास्यूटिकल कंपनी कोरोना रेमेडीज लिमिटेड का IPO आज, 10 दिसंबर को शाम 5 बजे बंद होने वाला है। बोली लगाने के अंतिम दिन इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त डिमांड देखने को मिली है। NSE के लेटेस्ट डेटा के अनुसार, इस IPO को ऑफर पर रखे गए 4.57 मिलियन शेयरों के मुकाबले 229.5 मिलियन शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जिससे यह 50.22 गुना ओवरसब्सक्राइब हो गया।
श्रेणीवार सब्सक्रिप्शन स्टेटस
कोरोना रेमेडीज आईपीओ की पूरी डिटेल्स
कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम?
कोरोना रेमेडीज के शेयरों का अनलिस्टेड बाजार में मजबूत रुझान देखने को मिल रहा है, जो निवेशकों के उत्साह को दर्शाता है। अनलिस्टेड मार्केट ट्रैकिंग वेबसाइटों के अनुसार, कोरोना रेमेडीज आईपीओ का जीएमपी आज ₹270 प्रति शेयर चल रहा है। यह जीएमपी ऊपरी प्राइस बैंड (₹1,062) पर लगभग 25.5% के लिस्टिंग प्रीमियम का संकेत देता है। इस प्रीमियम के साथ, शेयर ₹1,352 के आसपास लिस्ट हो सकता है, जिससे शुरुआती निवेशकों को अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।