SSF Plastics India लाएगी ₹550 करोड़ का इश्यू, रहेंगे ₹300 करोड़ के नए शेयर; ड्राफ्ट जमा

SSF Plastics India IPO: कंपनी अपने पब्लिक इश्यू में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली इनकम में से 160 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज को चुकाने के​ लिए करने वाली है। इसके अलावा, 80 करोड़ रुपये प्लांट और मशीनरी की खरीद के लिए और बाकी पैसे सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च किए जाएंगे

अपडेटेड Mar 21, 2025 पर 5:23 PM
Story continues below Advertisement
SSF प्लास्टिक्स इंडिया की भारत भर में 15 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं।

SSF Plastics India IPO: महाराष्ट्र बेस्ड प्लास्टिक पैकेजिंग प्रोडक्ट मेकर SSF प्लास्टिक्स इंडिया ने IPO के जरिए 550 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है। इसके लिए कंपनी ने SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं। IPO में 300 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही प्रमोटर्स की ओर से 250 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। कंपनी प्री-IPO राउंड में 60 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने पर भी विचार कर रही है।

20 मार्च को दाखिल किए गए ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, अगर यह प्री-IPO प्लेसमेंट सफलतापूर्वक क्लोज होता है तो इतनी ही राशि IPO में नए शेयरों के इश्यू से कम हो जाएगी। SSF प्लास्टिक्स इंडिया बोतलों और कंटेनरों, कैप्स/क्लोजर और टब, और इंजीनियरिंग प्लास्टिक कंपोनेंट्स जैसे प्रमुख प्रोडक्ट सेगमेंट्स में डिजाइन से लेकर डिलीवरी तक की सर्विसेज देती है। कंपनी पर्सनल केयर, होमकेयर, फूड एंड बेवरेजेस, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजन ऑयल और लुब्रिकेंट्स, और फार्मास्यूटिकल्स जैसे कई उद्योगों को कवर करती है।

कस्टमर्स में कौन-कौन शामिल


SSF प्लास्टिक्स इंडिया की भारत भर में 15 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में अपने कस्टमर बेस को बढ़ाकर 347 कस्टमर कर लिया है। वित्त वर्ष 2022 में यह आंकड़ा 246 का था। हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी की सबसे बड़ी कस्टमर है, उसके बाद विप्रो, डाबर, हिंदुस्तान फूड्स, इमामी, हिमालय वेलनेस, कोलगेट, आरएसएच ग्लोबल, सविता ऑयल और एल्केम लैबोरेटरीज हैं।कंपनी के लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में मोल्ड-टेक पैकेजिंग, टाइम टेक्नोप्लास्ट और शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक जैसी कंपनियां शामिल हैं।

Tata Capital IPO: ₹15000 करोड़ के इश्यू के लिए 10 इनवेस्टमेंट बैंक फाइनल, कॉन्फिडेंशियल रूट से फाइल कर सकती है ड्राफ्ट

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

SSF प्लास्टिक्स इंडिया अपने पब्लिक इश्यू में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली इनकम में से 160 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज को चुकाने के​ लिए करने वाली है। कंपनी पर दिसंबर 2024 के अंत तक 400.3 करोड़ रुपये का कर्ज था। इसके अलावा, 80 करोड़ रुपये प्लांट और मशीनरी की खरीद के लिए और बाकी पैसे सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च किए जाएंगे।

SSF प्लास्टिक्स इंडिया का वित्त वर्ष 2023-24 में मुनाफा 5.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46.1 करोड़ रुपये रहा। रेवेन्यू 5.4 प्रतिशत बढ़कर 630.9 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में मुनाफा 15.2 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 397.4 करोड़ रुपये रहा। IIFL कैपिटल सर्विसेज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट को कंपनी के पब्लिक इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है।

Ritika Singh

Ritika Singh

Tags: #IPO

First Published: Mar 21, 2025 5:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।