Stallion India Fluorochemicals IPO: स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स ने आज 15 जनवरी को 60 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी ने यह रकम आईपीओ खुलने से एक दिन पहले जुटाई है। एंकर बुक के जरिए 6 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने 59.83 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह आईपीओ 16 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 199.45 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह रेफ्रिजरेटर और इंडस्ट्रियल गैसों और उनसे जुड़े प्रोडक्ट्स बेचती है।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "एंकर निवेशकों को 90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के मूल्य पर 66.48 लाख इक्विटी शेयरों का आवंटन किया गया है।" एंकर बुक में भाग लेने वाले 6 एंकर निवेशकों में- सेंट कैपिटल फंड, आशिका ग्लोबल सिक्योरिटीज, क्राफ्ट इमर्जिंग मार्केट फंड, मिंट फोकस्ड ग्रोथ फंड, आशिका इंडिया सेलेक्ट फंड और लीडिंग लाइट फंड शामिल हैं।
Stallion India Fluorochemicals IPO के बारे में
आईपीओ के लिए 85-90 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशकों के पास इसमें 20 जनवरी तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी। स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स के आईपीओ के तहत 160.73 करोड़ रुपये के 1.79 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर शहजाद शेरियार रुस्तमजी द्वारा 38.72 करोड़ रुपये के 43.02 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।
शहजाद शेरियार रुस्तमजी के पास स्टैलियन में 94.6 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, गीतू यादव के पास पब्लिक शेयरहोल्डर के रूप में 5.37 फीसदी हिस्सेदारी है। एंकर निवेशकों के लिए यह पब्लिक इश्यू 15 जनवरी को एक दिन के लिए खुलेगा। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 21 जनवरी को होने की उम्मीद है। वहीं, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 23 जनवरी है।
Stallion India Fluorochemicals का कारोबार
स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स की स्थापना सितंबर 2002 में की गई थी। मुंबई स्थित इस कंपनी का मुकाबला नवीन फ्लोरिन इंटरनेशनल, SRF और गुजरात फ्लूरोकेमिकल्स जैसी लिस्टेड फर्मों से होगा। यह कंपनी मुख्य रूप से रेफ्रिजरेंट और इंडस्ट्रियल गैसों की डीबल्किंग, ब्लेंडिंग और प्रोसेसिंग करती है। इसके साथ ही यह पहले से भरे हुए कैन्स और छोटे सिलेंडरों या कंटेनरों की बिक्री भी करती है।
Stallion India Fluorochemicals का फाइनेंशियल
कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो वित्त वर्ष 2024 में नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की तुलना में 51.6 फीसदी बढ़कर 14.8 करोड़ रुपये हो गया। लेकिन वित्त वर्ष 2023 में यह वित्त वर्ष 2022 की तुलना में 53.8 फीसदी घटकर 9.8 करोड़ रुपये रह गया। मार्च 2024 को समाप्त वर्ष के दौरान रेवेन्यू में 3.4 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 233.2 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 225.5 करोड़ रुपये था। वहीं, वित्त वर्ष 2022 में रेवेन्यू 185.9 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।