Credit Cards

Stanley Lifestyles IPO: ग्रे मार्केट से मजबूत संकेत, 21 जून को खुलेगा 537 करोड़ का आईपीओ

Stanley Lifestyles IPO: कंपनी इस इश्यू के जरिए करीब 537 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इश्यू के लिए 351-369 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। आईपीओ के तहत 200 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे

अपडेटेड Jun 20, 2024 पर 10:46 PM
Story continues below Advertisement
फर्नीचर फर्म स्टेनली लाइफस्टाइल का आईपीओ कल यानी 21 जून को खुलने वाला है।

बेंगलुरु स्थित फर्नीचर फर्म स्टेनली लाइफस्टाइल का आईपीओ कल यानी 21 जून को खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 25 जून तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी इस इश्यू के जरिए करीब 537 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने इश्यू के लिए 351-369 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ के तहत 200 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 337.02 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होगी।

Stanley Lifestyles IPO: ग्रे मार्केट का लेटेस्ट अपडेट

स्टेनली लाइफस्टाइल के आईपीओ को ग्रे मार्केट से मजबूत संकेत मिल रहे हैं। इश्यू खुलने से पहले अनलिस्टेड मार्केट में यह आईपीओ 162 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 531 रुपये के भाव पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को लिस्टिंग पर 43.90 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा। हालांकि, यहां ध्यान रखना जरूरी है ग्रे मार्केट प्रीमियम केवल एक इंडिकेटर है और इसकी स्थिति लगातार बदलती रहती है।


Stanley Lifestyles IPO से जुड़ी डिटेल

सुपर-प्रीमियम और लग्जरी फर्नीचर ब्रांड के आईपीओ के लिए 40 इक्विटी शेयरों का लॉट साइज तय किया है। इसमें रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,760 रुपये का निवेश करना होगा। आईपीओ के तहत 5,420,054 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसके अलावा OFS के जरिए 9,133,454 शेयरों की बिक्री होगी।

स्टेनली के प्रमोटर सुनील सुरेश और शुभा सुनील आईपीओ के ओएफएस हिस्से में 1.18 मिलियन शेयर बेचेंगे। निवेशक ओमान इंडिया ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट फंड II भी आईपीओ में 5,545,000 शेयर बेचेगा।

Stanley Lifestyles कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

स्टेनली लाइफस्टाइल अपनी सब्सिडियरी कंपनियों द्वारा नए स्टोर खोलने के लिए प्राप्त राशि में से 90.1 करोड़ रुपये और एंकर स्टोर खोलने के लिए 40 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी। मौजूदा स्टोरों के रेनोवेशन के लिए 10 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया जाएगा। नई मशीनरी और इक्विपमेंट्स की खरीद के तहत कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग के लिए 6.6 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा, शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।