Sudeep Pharma IPO: वड़ोदरा बेस्ड फार्मा कंपनी Sudeep Pharma का IPO 21 नवंबर यानी कल से खुलने वाला है। कंपनी का यह आईपीओ ₹895 करोड़ जुटाने के लक्ष्य के साथ बाजार में आ रहा है। कंपनी ने प्रति इक्विटी शेयर के लिए प्राइस बैंड ₹563 से ₹593 तय किया है, और ग्रे मार्केट में इसे लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है, जो लिस्टिंग पर शानदार मुनाफे का संकेत दे रहा है।
Sudeep Pharma फार्मास्यूटिकल, फूड और पोषण उद्योगों के लिए एक्सिपिएंट्स और स्पेशलिटी इंग्रीडिएंट्स बनाने वाली एक टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी है। F&S रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी शिशु पोषण, क्लिनिकल पोषण और खाद्य व पेय क्षेत्रों के लिए खाद्य-ग्रेड आयरन फॉस्फेट की सबसे बड़ी उत्पादकों में से एक है। इसकी कुल वार्षिक विनिर्माण क्षमता (30 जून, 2025 तक) 72,246 मीट्रिक टन है।
Sudeep Pharma ने Pfizer Inc, Mankind Pharma, Merck Group, Aurobindo Pharma, और Danone SA सहित 1,100 से अधिक ग्राहकों के साथ लॉंग टर्म के लिए कान्ट्रैक्ट बनाए हुए है।
IPO से प्राप्त ₹75.81 करोड़ की शुद्ध आय का उपयोग गुजरात में स्थित नंदेसरी फैसिलिटी 1 में उत्पादन लाइन के लिए मशीनरी की खरीद पर पूंजीगत व्यय और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
ग्रे मार्केट प्रीमियम में जबरदस्त उछाल
ग्रे मार्केट में Sudeep Pharma के शेयरों में अच्छी डिमांड बनी हुई है। आईपीओ मार्केट पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म्स के अनुसार, कंपनी के शेयर अनलिस्टेड बाजार में 19 प्रतिशत से अधिक के GMP पर कारोबार कर रहे है। Investorgain के अनुसार, शेयरों का GMP ₹115 चल रहा है। यह GMP, निवेशकों के लिए लिस्टिंग पर 19.39 प्रतिशत के संभावित मुनाफे का संकेत देता है, जो IPO खुलने से पहले ही निवेशकों के उत्साह को दिखा रहा है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।