Credit Cards

Sula Vineyards IPO: कंपनी 1200-1400 करोड़ रुपए जुटाने के लिए इश्यू ला सकती है

सुला वाइनयार्ड्स ने अपनी पहली वाइनरी (वाइन बनाने वाला प्लांट) 1999 में स्थापित की थी। कंपनी के वर्तमान में 13 से ज्यादा ब्रांड हैं

अपडेटेड Jun 01, 2022 पर 1:00 PM
Story continues below Advertisement
नाशिक स्थित इस वाइन बनाने वाली कंपनी ने अपने प्रस्तावित आईपीओ के लिए IIFL, Kotak Mahindra Capital और CLSA को बैंकर के तौर पर नियुक्त किया है

द इकोनॉमिक्स टाइम्स (The Economic Times) में 1 जून 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) जल्द ही 1200-1400 करोड़ रुपये का अपना आईपीओ बाजार में पेश कर सकती है।

नाशिक स्थित इस वाइन बनाने वाली कंपनी ने अपने प्रस्तावित आईपीओ के लिए IIFL, Kotak Mahindra Capital और CLSA को बैंकर के तौर पर नियुक्त किया है। जल्द ही कंपनी सेबी में अपने आईपीओ के अर्जी दाखिल कर सकती है।

मनीकंट्रोल इस खबर की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता। उधर सुला वाइनयार्ड्स ने भी इस बारे में मीडिया की तरफ से की गई पूछताछ का कोई जवाब नहीं दिया है।


मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इस आईपीओ में शेयरों के फ्रेश इश्यू के साथ ही ऑफर फॉर सेल भी होगा जिसके तहत कंपनी के तमाम निवेशक अपने शेयरों की बिक्री कर सकेंगे। बताते चलें कि कंपनी में DSG Consumer Partners, Everstone Capital, Saama Capital और Verlinvest ने निवेश कर रखा है। Verlinvest ने सुला वाइनयार्ड्स में 2010 से अब तक कई चरणों में 7 करोड़ डॉलर से ज्यादा का निवेश कर रखा है।

eMudhra के शेयर लिस्टिंग के बाद चढ़े, इश्यू प्राइस से 6% ऊपर 271 रुपए पर लिस्ट हुए थे स्टॉक्स

सुला वाइनयार्ड्स ने अपनी पहली वाइनरी (वाइन बनाने वाला प्लांट) 1999 में स्थापित की थी। कंपनी के वर्तमान में 13 से ज्यादा ब्रांड हैं। कंपनी इनकी बिक्री 14 राज्यों में फैले एक बड़े डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के जरिए करती है। कंपनी के पास 2000 एकड़ से ज्यादा के वाइन यार्ड्स हैं। इनमें से अधिकांश वाइन यार्ड कॉन्ट्रैक्ट पर लिए गए हैं। ये वाइन यार्ड्स महाराष्ट्र के नाशिक, दक्षिण महाराष्ट्र के कुछ इलाकों और कर्नाटक में फैले हुए हैं। वित्त वर्ष 2022 में घरेलू बाजार में सुला वाइनयार्ड्स की बाजार हिस्सेदारी 52 फीसदी थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।