Credit Cards

eMudhra के शेयर लिस्टिंग के बाद चढ़े, इश्यू प्राइस से 6% ऊपर 271 रुपए पर लिस्ट हुए थे स्टॉक्स

eMudhra का IPO 20 मई को खुला और 24 मई को बंद हुआ था, इसका इश्यू 2.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था

अपडेटेड Jun 01, 2022 पर 10:50 AM
Story continues below Advertisement
eMudhra इस साल लिस्ट होने वाली 15वीं कंपनी है

eMudhra Share Listing: डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट मुहैया कराने वाली कंपनी eMudhra के शेयरों की लिस्टिंग आज 6% प्रीमियम पर हुई है। कंपनी के शेयर BSE पर 271 रुपए पर खुले। जबकि इसका इश्यू प्राइस 256 रुपए था। वहीं NSE फर इसकी लिस्टिंग 270 रुपए पर हुई है। eMudhra इस साल लिस्ट होने वाली 15वीं कंपनी है। इससे पहले LIC, अडानी विल्मर, कैंपस एक्टिवियर, डेल्हीवेरी जैसे शेयरों की लिस्टिंग हो चुकी है।

सुबह 10.10 पर eMudhra के शेयर BSE पर इश्यू प्राइस से 1.78% ऊपर 260.55 रुपए और NSE पर 2.05% तेजी के साथ 261.25 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। BSE के मुताबिक, eMudhra का मार्केट कैप 2,034.18 करोड़ रुपए है।

कितना सब्सक्राइब हुआ था इश्यू


eMudhra का IPO 20 मई को खुला और 24 मई को बंद हुआ था। कंपनी का इश्यू 2.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके 1,13,64,784 शेयरों के लिए 3,09,02,516 बोलियां मिली थीं। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने अपने हिस्से में 4.05 गुना बोली लगाई थी। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.28 गुना भरा था। वहीं रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से में 2.61 गुना बोली लगाई थी।

Info Edge और Piramal Enterprises की चाल आगे कैसी रह सकती है?

कंपनी के इश्यू में 161 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 98,35,394 शेयर ऑफर फॉर शेयर में बेचे गए थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।